Triumph Tiger Sport 660: भारतीय बाजार में ट्रायम्फ कंपनी ने अपने एक प्रीमियम एडवेंचर स्पोर्ट बाइक को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। और इसे कंपनी द्वारा Triumph Tiger Sport 660 एडवेंचर प्रीमियम बाइक नाम दिया गया है। और अपनी इस बाइक के साथ ही ट्रायम्फ कंपनी ने प्रीमियम एडवेंचर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी प्रवेश कर लिया है। साथ ही बता दें कि ट्रायम्फ कंपनी का कहना है, कि टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक को उबड़-खाबड़ जैसी जगहों के लिए नहीं बनाया गया है और यह कावासाकी वर्सेस 650 बाइक की तरह ही एक रोड-बायस्ड बाइक है।
तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए लिए और अपनी फैमिली के लिए एक नई और दमदार बाइक को खरीदने की सोच रहें हैं, तो ये आपके लिए एक काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है। आप भी अपने लिए बेहतरीन बाइक को आसानी से खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को काफी आसान बना सकेंगे। तो चलिए आपको अब बिना देर किए बताते हैं, इस बाइक की कीमत के साथ -साथ इसके फीचर्स की भी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में ।
Triumph Tiger Sport 660 बाइक कीमत
सबसे पहले अब अगर बात की जाए इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक की कीमत के बारे में, तो कंपनी ने अपनी इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक को 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा है। साथ ही बता दें कि Trident 660 नेकेड रोडस्टर पर यह Triumph Tiger Sport 660 बाइक आधारित है, और इस वहज से यह बाइक 1.50 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी है।
Triumph Tiger Sport 660 बाइक फीचर्स
वहीं, अब अगर बात करें इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक के फीचर्स के बारे में, तो कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ट्रायम्फ कनेक्टिविटी मॉड्यूल के साथ जोड़ा है। और इसे आप अपने फोन के अलावा हेल्मेट कम्युनिकेशन डिवाइस और साथ ही एक गोप्रो एक्शन कैमरा के साथ भी आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके अलावा अधिक सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी ने एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी लगाकर दिया है।
Triumph Tiger Sport 660 बाइक स्पेसिफिकेशन
अब बात करें इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की, तो इसमें 660 इंजन ट्राइडेंट के समान आउटपुट कर्व्स पर समान 81PS और के साथ- साथ 64Nm का टार्क आउटपुट आपको मिलता है।
Triumph Tiger Sport 660 बाइक बुकिंग और डिलीवरी
अब अगर आपको भी यह बाइक पसंद आई है तो आप भी इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं, बता दें कि Tiger Sport 660 को कंपनी ने 50,000 रुपये तक के टोकन अमाउंट पर बुकिंग के लिए पेश किया है। और साथ ही इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन्स भी मिल जाते हैं, जिसमें से पहला कलर है ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, वहीं दूसरा कलर है कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और इसमें मिलने वाला तीसरा कलर ऑप्शन है एक न्यूनतम ग्रेफाइट।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी
- Hero Mavrick 440 तस्वीरें हुईं लीक, डिज़ाइन देख Bajaj के छूटे पसीने!
- Maruti Suzuki: 2024 की शुरुआत में ही झटका, मिडिल क्लास के पसंदीदा कारों के दाम बढ़े
- Husqvarna: सिर्फ 2.19 लाख में धांसू डिज़ाइन के साथ 45HP इंजन वाला स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च
- Royal Enfield ने Shotgun 650 बाइक को लॉन्च कर कर सबको चौंकाया, डिज़ाइन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!
- 2024 Jawa 350: रॉयल एनफील्ड की कहानी खत्म! जावा ने 2 लाख में लॉन्च की जबरदस्त बाइक
- Maruti Suzuki ला रही है सस्ती हाईटेक EV कार, खबर सुन Tata Motors की हालत ख़राब
- स्कूटर के बाद इलेक्ट्रिक बाइक में तहलका मचाने को तैयार Ather एनर्जी, OLA की बोलती बंद
- Aprilia RS457: अप्रिलिया ने भारत में मेड-इन-इंडिया बाइक बनाना शुरू किया, Royal Enfield की छुट्टी तय!
- Ola Electric दे रहा फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, 20,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट, जल्दी देखें पूरी डिटेल्स
- कसम से भाई आपने ऐसी Classic 350 तो नहीं ही देखी होगी, ऐसी Modification को लड़किया भी करती है सलाम