भारत में लॉन्च हुई ये Triumph Tiger Sport 660 एडवेंचर प्रीमियम बाइक, जानें क्या है इसकी कीमत साथ ही शानदार फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

triumph-tiger-sport-660

Triumph Tiger Sport 660: भारतीय बाजार में ट्रायम्फ कंपनी ने अपने एक प्रीमियम एडवेंचर स्‍पोर्ट बाइक को ग्राहकों के लिए लॉन्‍च कर दिया है। और इसे कंपनी द्वारा Triumph Tiger Sport 660 एडवेंचर प्रीमियम बाइक नाम दिया गया है। और अपनी इस बाइक के साथ ही ट्रायम्‍फ कंपनी ने प्रीमियम एडवेंचर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी प्रवेश कर लिया है। साथ ही बता दें कि ट्रायम्फ कंपनी का कहना है, कि टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक को उबड़-खाबड़ जैसी जगहों के लिए नहीं बनाया गया है और यह कावासाकी वर्सेस 650 बाइक की तरह ही एक रोड-बायस्ड बाइक है।

तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए लिए और अपनी फैमिली के लिए एक नई और दमदार बाइक को खरीदने की सोच रहें हैं, तो ये आपके लिए एक काफी अच्छा मौका साबित हो सकता है। आप भी अपने लिए बेहतरीन बाइक को आसानी से खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को काफी आसान बना सकेंगे। तो चलिए आपको अब बिना देर किए बताते हैं, इस बाइक की कीमत के साथ -साथ इसके फीचर्स की भी हर महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में ।

Triumph Tiger Sport 660 बाइक कीमत

सबसे पहले अब अगर बात की जाए इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक की कीमत के बारे में, तो कंपनी ने अपनी इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक को 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा है। साथ ही बता दें कि Trident 660 नेकेड रोडस्टर पर यह Triumph Tiger Sport 660 बाइक आधारित है, और इस वहज से यह बाइक 1.50 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी है।

Triumph Tiger Sport 660 बाइक फीचर्स

वहीं, अब अगर बात करें इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक के फीचर्स के बारे में, तो कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ट्रायम्फ कनेक्टिविटी मॉड्यूल के साथ जोड़ा है। और इसे आप अपने फोन के अलावा हेल्मेट कम्युनिकेशन डिवाइस और साथ ही एक गोप्रो एक्शन कैमरा के साथ भी आसानी से जोड़ सकते हैं। इसके अलावा अधिक सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी ने एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी लगाकर दिया है।

Triumph Tiger Sport 660 बाइक स्‍पेसिफिकेशन

अब बात करें इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक के स्पेसिफिकेशन्स की, तो इसमें 660 इंजन ट्राइडेंट के समान आउटपुट कर्व्स पर समान 81PS और के साथ- साथ 64Nm का टार्क आउटपुट आपको मिलता है।

Triumph Tiger Sport 660 बाइक बुकिंग और डिलीवरी

अब अगर आपको भी यह बाइक पसंद आई है तो आप भी इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं, बता दें कि Tiger Sport 660 को कंपनी ने 50,000 रुपये तक के टोकन अमाउंट पर बुकिंग के लिए पेश किया है। और साथ ही इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक में आपको तीन कलर ऑप्शन्स भी मिल जाते हैं, जिसमें से पहला कलर है ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, वहीं दूसरा कलर है कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और इसमें मिलने वाला तीसरा कलर ऑप्शन है एक न्यूनतम ग्रेफाइट।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।