मार्केट में लॉन्च हुआ Tata Nexon EV का लॉन्ग रेंज वर्जन, जानें क्या है इसकी कीमत? पढ़ें कंप्लीट डिटेल

Tata Nexon Ev

टाटा मोटर्स कंपनी ने देश के कार सेक्टर के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बढ़ती प्रतियोगिता को मद्देनजर रखते हुए अपनी एक पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी यानी टाटा नेक्सन ईवी का अपडेट वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी द्वारा अपनी इस कार को हाई रेंज बैटरी पैक के साथ तैयार किया गया है। साथ ही बता दें कि ये New Tata Nexon EV 2022 कार घरेलू मार्केट में लॉन्च होने के बाद एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को सीधी टक्कर देती है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए और अपनी फैमिली के लिए एक नई और अच्छी बजट कार को खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप अपने लिए कम बजट में ये बढ़िया कार को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी आसान बना सकते हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं बिना देर किए इस कार की कीमत के साथ -साथ इसके फीचर्स से जुड़ी सभी छोटी बड़ी डिटेल्स के बारे में।

New Tata Nexon EV 2022 बैटरी और पावर

अब अगर सबसे पहले New Tata Nexon EV 2022 में दिए गए बैटरी पैक की बात करें, तो मौजूदा नेक्सन ईवी ग्राहकों को 312 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है और इसमें कंपनी द्वारा ग्राहकों को 3.3 kW AC का चार्जर दिया गया है। लेकिन वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपनी इस नई नेक्सन ईवी 2022 में इससे दुगनी क्षमता वाला यानी की 6.6 Kw AC का चार्जर दिया है। जिसके बाद यह New Tata Nexon EV 2022 कार की ड्राइविंग रेंज 312 किमी से बढ़कर 400 किमी से भी ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि इसके बैटरी पैक को अपडेट करने के साथ ही कंपनी इसके चार्जिंग सिस्टम को भी जल्द ही अपडेट करने वाली है। जिसमें इसका वर्तमान चार्जर इस New Tata Nexon EV 2022 कार की बैटरी को फुल चार्ज करने में पूरे 10 घंटे तक का समय लेता है। लेकिन फास्ट चार्जर अपडेट होने के बाद ग्राहकों को इस बैटरी पैक को चार्जिंग करने में 10 घंटे से घटकर केवल 5 ही घंटे का समय लगेगा ऐसी उम्मीद जताई गई है।

ये भी पढ़े: Hyundai Creta CNG के लिए कंपनी ने शुरू की तैयारी, साल 2023 में ग्रैंड एंट्री के साथ मिलने वाला है बड़ा…

New Tata Nexon EV 2022 ब्रेकिंग सिस्टम

अब अगर बात करें इस New Tata Nexon EV 2022 के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में, तो कंपनी ने इसकी बैटरी और चार्जिंग के अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के ब्रेकिंग सिस्टम को भी अपडेट किया है। और इसमें द्वारा कंपनी इस एसयूवी में रीजेनरेटिव मोड दिया गया है। आपको बता दें कि इस मोड की खासियत ये है कि इसका यूज़ करते हुए ड्राइवर रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की इंटेसिटी को बहुत ही आराम से एडजस्ट कर सकते हैं। और इस रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को इस New Tata Nexon EV 2022 एसयूवी में लगाने के दो फायदे हैं, पहला ये कि ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार होगा और इसके अलावा इस सिस्टम से बैटरी भी कम खर्च होगी और इसकी वजह से कार की ड्राइविंग रेंज में भी बढ़ोतरी होगी।

New Tata Nexon EV 2022 फीचर्स

वहीं, अब इस New Tata Nexon EV 2022 की बैटरी और पावर के अलावा इसके अपडेट फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस टाटा नेक्सन ईवी 2022 में मौजूदा मॉडल की तुलना में ग्राहकों को काफी नए फीचर्स दिए हैं। जिसमें शामिल है हिल होल्ड असिस्ट, एयर प्यूरीफायर, इसके फ्रंट की दोनों वेंटिलेटेड सीटें, क्रूज कंट्रोल, हाई स्पीड अलर्ट, कीप लेन असिस्टम।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।