Ola Electric दे रहा फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, 20,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट, जल्दी देखें पूरी डिटेल्स

Ola Electric Announces Makar Sankranti 2024 Festival Discount Offers

नए साल 2024 की शुरुआत में ही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर आकर्षक छूट और स्पेशल ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि यह ऑफर 15 जनवरी 2025 तक वैध रहेगा। कंपनी मकर संक्रांति के उत्सव पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है।

Ola S1 रेंज पर आकर्षक ऑफर

जनवरी 2024 में Ola S1 X Plus पर 20,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है, जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये हो गई है। S1 Pro और S1 Air दोनों मॉडलों पर 6,999 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी (बैटरी) और 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ग्राहकों को कुछ क्रेडिट कार्ड के ईएमआई लेनदेन पर 5,000 रुपये की छूट भी मिल रहा है। अगर आप फाइनेंस पर स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट ईएमआई, जीरो प्रोसेसिंग फ्री और 7.99% ब्याज दर पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जायेगा।

ये भी पढ़े- OLA का गोला बनाने आ गई देश की सबसे सस्ती Electric बाइक Splendor Ev

वर्तमान में OLA भारत में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 X, Ola S1 Air और Ola S1 Pro बेचती है। S1 X Plus की कीमत 89,999 रुपये, साथ ही Ola S1 X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर 151 किमी तक चलती है।

वहीं, सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध Ola S1 Air के 3kWh वाले मॉडल की कीमत 1,19,828 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और रेंज 151 किमी है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,47,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है। टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा और रेंज 195 किमी है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।