कम कीमत और बेहतर माइलेज वाले दो पहिया वाहनों का शौक रखने वालों के लिए बजाज ऑटों ने मार्केट में नई Bajaj Platina 110 को लॉन्च किया है। यह देश की सबसे कम कीमत की ABS से लैस बाइक है। ये 110CC सेग्मेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें ABS फीचर्स शामिल हैं। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत सिर्फ 72,224 तय की गई है।
ये एक प्रकार की अपडेटेड वर्जन है और इसमें कंपनी ने कुछ खास तकनीक और फीचर्स को शामिल किया है। इस बाइक में 115.45CC की क्षमता का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी सै लैस है। ये इंजन 7000RPM पर 8.4BHP की पावर और 5000RPM पर 9.81NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस नई बाइक की खासियत
बता दें कि नई Platina 110 में कंपनी ने डुअल स्प्रिंग-लोडेड और शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया है कंपनी ने दावा किया है कि ये अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही आरामदेह सफर देता है। इसके फ्रंट प्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलता है। वहीं पीछे वाले पहियें में रेगुलर ड्रम ब्रेक दिया गया है। ABS से लैस बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिसमें बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई हैं।
ये भी पढ़े: Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition ने किया हैरान, 91,642 रुपये में लाखों के फीचर्स…!
कंपनी ने कहा कि Platina में दिया गया ABS बाइक चालक को सेफ ब्रेकिंग प्रदान करता है। वहीं इसमें कम्फर्टेक टेक्नोलॉजी का लाभ मिलता है। इस बाइक में दी गई लंबी सीट आपको आरामदायक सफर का अहसास करता है। इसके अलावा हेडलाइट्स औऱ डे टाइम रनिंग लाइट्स को रात के समय बेहतरीन लाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है।
भारतीय मार्केट में नियमों के मुताबिक 125CC इंजन क्षमता के नीचे की बाइस्स में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और 125CC और इससे ऊपर की बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का इस्तेमाल करना जरुरी है, लेकिन Bajaj ऑटो ने अपने इस 115CC की बाइक में ABS को शामिल कर एक बेहतरीन प्रयोग किया है। यह बाइक टोटल 3 रंगों में बिक्री करती है। जिसमें इबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और सफायर ब्लू आदि हैं।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी
- Hero Mavrick 440 तस्वीरें हुईं लीक, डिज़ाइन देख Bajaj के छूटे पसीने!
- Maruti Suzuki: 2024 की शुरुआत में ही झटका, मिडिल क्लास के पसंदीदा कारों के दाम बढ़े
- Husqvarna: सिर्फ 2.19 लाख में धांसू डिज़ाइन के साथ 45HP इंजन वाला स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च
- Royal Enfield ने Shotgun 650 बाइक को लॉन्च कर कर सबको चौंकाया, डिज़ाइन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!
- 2024 Jawa 350: रॉयल एनफील्ड की कहानी खत्म! जावा ने 2 लाख में लॉन्च की जबरदस्त बाइक