Ola के लिए चुनौती की तरह है VIDA V1, फीचर्स देख बेच देंगे अपनी Activa! बस एक कमी…

Hero Vida V1

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp की योजना अगले 18 से 24 महीनों में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की यूनिट्स को बढ़ाना चाहती है। क्यों कि यह देश में कई ग्राहक के मांग को पूरा करने का प्लान कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने बेंगलुरु औऱ जयपुर में Vida ब्रांड के जरिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेलिंग को शुरु कर दिया है, और नए प्रोडक्ट्स को रोल आउट करने से पहले अगले वित्तीय वर्ष में दूसरे शहरों में भी मौजूद रेंज को पेश करने का प्लान बना रही है।

VIDA V1 Electric Scooter

कंपनी ने तीन शहरों दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर के साथ ग्राहकों का अनुभव लेना चाहती है जिससे कि दूसरे शहरों में भी आसानी से काम किया जा सके। बता दें कि Hero MotoCorp ने बीते साल अक्टूबर में VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट प्रो और प्लस के रुप में पेश किया था। VIDA V1 का मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी जैसे स्कूटरों से है।

ये भी पढ़ें:ABS सिस्टम के साथ लॉन्च हुई Bajaj Platina 110, धांसू फीचर्स के साथ कीमत बस इतनी-सी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में काफी उछाल

बता दें कंपनी ने इस वित्त वर्ष में नए ब्रांड को मार्केट में स्थापित करने में सफल रही है और अगले साल बड़े मार्केट में इसको उतारने का समय आ गया है। हम पहले से ही 3 महीने के अंदर और शहरों में इस स्कूटर को लॉन्च करने वाले हैं और फिर अगले साल Vida V1 को एक बड़े मार्केट में लॉन्च करेगे।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में देश में काफी ग्रोथ देखी जा रही है। FADA के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेलिंग बीते साल करीब 6,28,671 ईकाई रही है, जो कि 2021 में 1,55,422 ईकाई की तुलना में 4 गुना ज्यादा थी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।