Pulsar 150 ने N160 के आगे किया सरेंडर! इंजन को लेकर भी सुनने को मिली बड़ी…?

Pulsar N160

ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक कंपनी देश के बाजार में नई बाइक लेकर आई है और इस बार ये कंपनी भारत के सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक Bajaj की Pulsar सीरीज में एक लोकप्रिय हुई है यह नई बाइक पल्सर की 150 सीसी बाइक सेगमेंट में, तो आइए देखते हैं कि इस बाइक में क्या-क्या नए फीचर्स मिल रहे हैं। लुक्स की बात करें तो यह नई बाइक काफी हद तक Pulsar N160 जैसी दिखती है, लेकिन इस बाइक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

N160 के फ्रंट LED हेडलैंप की जगह इस बाइक में हैलोजन बल्ब होने वाला है। लेकिन एलईडी की जगह हैलोजन का इस्तेमाल होने के बावजूद डिजाइन में कोई बदलाव नहीं आया है। नए N150 में N160 की तुलना में थोड़ा अलग हेडलैंप काउल भी है, हालांकि टेललैंप्स में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। N160 की तरह इस बाइक में भी एलईडी टेललैंप्स दिए हुए हैं,

इस बाइक में इंजन का पावर भी N160 से थोड़ी कम होगी वर्तमान में भारतीय बाजार में बिकने वाली 150 सीसी पल्सर में 14 पीएस की पावर और 13.2 एनएम का टार्क है। हालांकि, 160 cc N160 बाइक में 16 PS की पावर और 14.65 NM का पीक टॉर्क है। फीचर के नजरिए से इस बाइक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। तो इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टैकोमीटर भी होने वाला है, बजाज इस बाइक में बैकलिट स्विचगियर और सेल्फ क्लोजिंग टर्न इंडिकेटर्स भी दे सकती है।

ये भी पढ़ें:Best Selling Bikes: आंख मूंदकर खरीदें ये 5 बाइक्स, सबसे ज्यादा हो रही बिक्री

बाइक में मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा सकता है। इस बाइक के फ्रंट व्हील पर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर व्हील पर मोनोशॉक सस्पेंशन मिल रहा है। टॉप मॉडल में बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे, वहीं, सस्ते वेरिएंट में आपको आगे के पहियों पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों पर ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलता है। इस बाइक में जितनी भी खूबियां दी हुई हैं, उन्हें आज की जरुरत के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जोकि बड़े स्तर पर भारत के लोगों को पसंद भी आ रहा है,

इस बाइक को बेचने के लिए कंपनी कई बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी लेकर आती है, जो आपको निराश तो बिलकुल भी नहीं होने देंगे, आज ही अपने नजदीकी शोरूम में जाकर अपनी पसंदीदा पल्सर को बुक करें

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।