E20 फ्यूल इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस है ये स्कूटर, जल्दी से करें खरीदारी

Yamaha

Yamaha: अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये जरुरी खबर है। बता दें कि यामाह कंपनी ने अपने तीन लाजवाब स्कूटरों को लॉन्च किया है। जिसमें Fascino 125 Fi हाइब्रिड, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड इंजन के साथ है। नए इंजन और फीचर्स के साथ में अपडेट करते हुए लॉन्च किया गया है। इस त्योहार के सीजन में आपके लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्यों कि कंपनी ने इन तीन स्कूटरों को सबसे बहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इन स्कूटरों को नया हाइब्रिड स्कूटर रेंज नए E20 फ्यूल इंजन से लैस किया गया है। जो कि कम खर्च के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

Yamaha की नई 125cc हाइब्रिड स्कूटर रेंज अब कंपनी के नए ब्लूटूथ इनेबल्ड वाई-कनेक्ट ऐप के द्वारा ऑपरेट होती है, जो कि फ्यूल कंजप्शन ट्रैकर, मल्टीफंक्शन नेविगेशकंजप्शन ट्रैकर,न, रेव्स डैशबोर्ड, लास्ट पार्किंग लोकेशन, राइडर रैंकिंग समेत कई सुविधाजनक सेवाए प्रदान करता है। आप स्कूटर के माइलेज को रियलटाइम में ट्रैक कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- Best Selling Bikes: आंख मूंदकर खरीदें ये 5 बाइक्स, सबसे ज्यादा हो रही बिक्री

Fascino 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड मॉडल का डिस्क वेरियंट बिल्कुल नए डार्क मैट ब्लू रंग में पेश होगा, जबकि Ray ZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में होगा। इसके अलावा Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड के डिस्क और ड्रम का एडीशन में मैट रैड मैटेलिक ब्लैक और सियान ब्लू में स्पोर्टी औऱ स्टाइलिश ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।

इसकी पावर और परफॉर्मेंस

Yamaha के इस स्कूटर रेंज में नए 125CC की क्षमता का BS6 एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया गया है जो कि 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इसके हाइब्रिड इंजन में एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर सिस्टम भी है। जो कि राइडिंग एक्सपीरियंस को काफी स्मूथ बनाता है। इसके अलावा कंपनी ने कई नए फीचर्स को भी दिया है। इसमें स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम भी है जो कि ट्रैफिक के समय खड़े होने पर जैसे ही एक्सलेटर ट्वीस्ट होगा तुरंत स्टार्ट हो जाएगी। इसके असावा इसमें साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच भी है।

LATEST POST:

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।