मात्र 58 हजार की कीमत में खरीदें Evolet Pony Electric Scooter, जानें इसकी रेंज और फीचर्स की…

Evolet-Pony

इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर Buying Guide में आज हम बात करेंगे कम कीमत में आकर्षक डिजाइन के साथ- साथ लंबी रेंज का दावा करने वाले स्कूटर्स के बारे में। और इस रेंज में आज हमारे पास मौजूद है Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर, जोकि कम कीमत के अलावा अपने आकर्षक डिजाइन के लिए भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नए स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए आज के इस आर्टिकल में बताते हैं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में। ताकि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।

Evolet Pony कीमत
अब अगर सबसे पहले बात करें Evolet Pony Electric Scooter की कीमत के बारे में, तो कंपनी ने इस ई- स्कूटर को 57,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। और इस स्कूटर की ये कीमत ऑन रोड होने पर 61,406 रुपये तक हो जाती है।

Evolet Pony बैटरी और मोटर
अब अगर बात की जाए इस Evolet Pony Electric Scooter में दी गई बैटरी और मोटर के बारे में, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंपनी ने 1.4 kWh की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया है। और इसके साथ ही 250 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। जोकि बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड है। साथ ही आपको बता दें कि इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्जिंग करने पर मात्र 3 से 4 घंटे में आसानी से फुल चार्ज हो जाता है। और इस बैटरी पैक पर कंपनी आपको 3 साल की वारंटी भी दे रही है। और इसके साथ ही इसकी मोटर पर भी कंपनी द्वारा 1 साल 6 महीने तक की वारंटी दी जा रही है।

Evolet Pony रेंज और टॉप स्पीड
वहीं, अब बात की जाए Evolet Pony Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड के बारे में, तो ईवोल्ट का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर दावा है कि एक बार में फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर आपको 80 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 132 km की रेंज देता है BattRE Electric Storie इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसकी…

Evolet Pony ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों ही व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाकर दिया है। और इसके साथ ही अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी इसमें कंपनी द्वारा जोड़ा गया है। वहीं, इसके सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट में आपको हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और इसके रियर में डबल शॉकर विद डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन सिस्टम उपल्ब्ध कराया है।

Evolet Pony फीचर्स
वहीं, अब बात करें फीचर्स की तो इवोल्ट पोनी में कंपनी ने आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ई-एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल एप्लिकेशन, पास स्विच, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।