2023 में लॉन्च होंगी 10 नई 7 Seater Cars, मारुति से लेकर टोयोटा तक की कंपनियां लाइन में लगी…

7 SEATER CARS

नई 7 सीटर एसयूवी एमपीवी फैमिली कारें लॉन्च: पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में छोटी (हैचबैक और सेडान) कारों की काफी मांग है। लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की दिलचस्पी बदल रही है. अब भारत में एसयूवी, मिड साइज एसयूवी और थोड़ी बड़ी कारों की मांग बढ़ गई है। इसके साथ ही, 6-7 सीटर फैमिली कार या एमपीवी कारें जो बड़े परिवारों के लिए उपयुक्त हैं, भारत में भी मांग में हैं। 7 Seater Cars MPV और SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki Ertinga, Toyota Fortuner के साथ Kia Karens, Toyota Innova Crysta, Maruti XL6, Mahindra XUV 700, MG Hector Plus समेत कई लोकप्रिय कारें खूब बिक रही हैं. इन कंपनियों समेत कई कंपनियां अगले दो-तीन महीनों में भारत में बड़ी कारें लॉन्च करने जा रही हैं।

7 Seater Cars

लॉन्च होंगी 10 नई SUVs-MPVs

बड़ी कारों यानी एमपीवी और एसयूवी का यह सेगमेंट अब और भी बढ़ने वाला है। आने वाले समय में इस सेगमेंट में कई दमदार कारें लॉन्च होने वाली हैं। Hyundai Motor India, Maruti Suzuki, Kia Motors, Toyota, Renault, Nissan और Skoda जैसी कंपनियां आने वाले वर्षों में 10 से अधिक 7-सीटर कारें लॉन्च करेंगी। तो आइए एक नज़र डालते हैं उन MPV और SUV कारों पर जो निकट भविष्य में भारत में लॉन्च होने वाली हैं।

यह भी पढ़े: – जल्द लॉन्च होगी Maruti Engage, मिलेगा Innova वाला फीचर

Toyota लॉन्च करेगी 4 नई MPVs और SUVs

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी अगले 2 से 3 साल में भारत में एक अनोखी 7 Seater Cars लॉन्च करने जा रही है। जिसमें कार टोयोटा रुमियन भी शामिल है। रुमियन एक किफायती एमपीवी कार होगी। इस कार में सभी जरूरी फीचर्स दिए जाएंगे। यह कार मारुति अर्टिंगा जैसी ही होगी। बाजार में इस कार का मुकाबला अर्टिंगा, किआ केरेन्स, रेनो ट्राइबर से होगा। कंपनी इस सेगमेंट में एक और एमपीवी कार लॉन्च कर सकती है।

लॉन्च के लिए तैयार है Hyundai का Stargazer

टोयोटा कंपनी एक ऐसी कार लॉन्च करने जा रही है जो अर्टिंगा कार से थोड़ी प्रीमियम और इनोवा क्रिस्टा से थोड़ी पीछे है। इस कार का नाम टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस होगा। यह कार इनोवा क्रिस्टा का अपडेटेड मॉडल होगी। भारतीय बाजार में टोयोटा की फ्लैगशिप कार टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी नए अवतार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे कई नए फीचर्स के साथ अपडेट करेगी। Hyundai Motor India Company निकट भविष्य में एक 7 सीटर MPV कार लॉन्च करेगी। इस कार का नाम Stargazer होगा। यह कार बाजार में Kia Karens और Maruti XL6 को टक्कर देगी।

यह भी पढ़े: – Tata Nexon EV vs Mahindra E Verito : ओ भाई ये क्या!

MPVS

आ रही है मारुति की नई MPV

मारुति सुजुकी भी एमपीवी सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। जहां अर्टिंगा बाजार में धूम मचा रही है, वहीं कंपनी एक और 7 Seater Cars एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को भी अर्टिंगा के प्लेटफॉर्म पर ही विकसित किया जाएगा। मारुति के साथ किआ मोटर्स भी एक और एपीएमआईवी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Carnival के तौर पर लग्जरी MPV कार लॉन्च कर सकती है। पुराने कार्निवल को कई नए अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। यह कई नए फीचर प्रदान करेगा।

होंडा की चपेट में आ गई अलकाजर-सफारी ?

Honda जल्द ही भारत में एक दमदार SUV भी लॉन्च कर सकती है. यह 7 Seater Cars होगी। होंडा की नई एसयूवी का बाजार में मुकाबला Hyundai Alcazar और Tata Safari से होगा। दूसरी ओर, निसान भी भारत में मारुति एर्टिंगा और किआ केरेन्स को चुनौती देने जा रही है। उसके लिए कंपनी 10 लाख रुपये की रेंज में एक नई 7-सीटर MPV लॉन्च कर सकती है। 10 लाख रुपये से कम कीमत के टैग के कारण मारुति अर्टिंगा की बाजार में काफी मांग है।

यह भी पढ़े: Tata Altroz vs Tata Punch : जानिए कौनसी है बेहतर…..

Renault लॉन्च करेगी डस्टर का नया मॉडल

Renault फिलहाल भारत में छोटी कारें बेचती है। लेकिन अब Renault भी इस सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है. कंपनी एक बड़ी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Renault Duster 7-सीटर SUV लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही स्कोडा ऑटो इंडिया भी अगले दो-तीन साल में एक 7-सीटर एसयूवी लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में 7 सीटर कारों की भारी मांग है। इसलिए सभी वाहन कंपनियां इस सेगमेंट पर पूरा ध्यान दे रही हैं।

Latest Post :-