मात्र 6 हजार में घर ले जाए Zelio Eeva ZX स्कूटर, फीचर्स में OLA भी फेल

zelio eeva zx

Zelio Eeva ZX: भारत के टू- व्हीलर सेक्टर में बाइकों और स्कूटरों की एक काफी लंबी रेंज के बीच अब इलेक्ट्रिक -स्कूटरों और बाइकों की रेंज भी काफी तेजी से बड़ी हो चुकी है। और इसकी खास वजह है लोगों का इन ई- व्हीकल्स के प्रति बढ़ता हुआ रुझान। और लोगों की इस पसंद के चलते बड़ी कंपनियों के साथ- साथ छोटी कंपनियों और नए स्टार्टअप्स ने भी इस सेगमेंट में अपने ई- व्हीकल्स को मार्केट में उतारना शुरु कर दिया है।

और बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक काफी लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर बनाने वाली जाना- मानी कंपनी Zelio के इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio Eeva ZX की, जोकि अपने क्लासिक डिजाइन के साथ- साथ लंबी रेंज के अलावा अपने कम बजट के चलते भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नया ई- स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Zelio Eeva ZX आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Zelio Eeva ZX की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

ये भी पढ़े: KTM E-Duke: KTM Motors लॉन्च करने जा रही है Electric Bike, देखते ही बोलोगें क्या बाइक है

Zelio Eeva ZX बैटरी और पावर

सबसे पहले अगर स्कूटर की बैटरी और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्कूटर में आपको 48V, 26-40 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया गया है। और इसके साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड है। वहीं, इस Zelio Eeva ZX स्कूटर में दिए गए इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर इस स्कूटर की बैटरी सिर्फ 4 से 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। और इसके साथ ही स्कूटर की रेंज की बात की बात की जाए तो इसकी रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये ई- स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

Zelio Eeva ZX ब्रेकिंग सिस्टम

अब अगर Zelio Eeva ZX स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में आपको डिस्क ब्रेक और रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक लगाकर दिए हैं। जिसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी इसमें जोड़ा गया है। और इस ई- स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी आपको दिए गए हैं।

Zelio Eeva ZX फीचर्स

वहीं, अब Zelio Eeva ZX के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको डीआरएलएस, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग,एलईडी टेल लाइट, रिवर्स पार्किंग, एलईडी हेडलाइट, पार्किंग गियर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Zelio Eeva ZX कीमत

अब अगर Zelio Eeva ZX स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अपने इस ई- स्कूटर को 59,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में ग्राहकों के खरीदने के लिए उतारा है। जोकि इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 62,000 रुपये तक हो जाती है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।