Zelio Eeva ZX: भारत के टू- व्हीलर सेक्टर में बाइकों और स्कूटरों की एक काफी लंबी रेंज के बीच अब इलेक्ट्रिक -स्कूटरों और बाइकों की रेंज भी काफी तेजी से बड़ी हो चुकी है। और इसकी खास वजह है लोगों का इन ई- व्हीकल्स के प्रति बढ़ता हुआ रुझान। और लोगों की इस पसंद के चलते बड़ी कंपनियों के साथ- साथ छोटी कंपनियों और नए स्टार्टअप्स ने भी इस सेगमेंट में अपने ई- व्हीकल्स को मार्केट में उतारना शुरु कर दिया है।
और बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक काफी लंबी रेंज में से आज हम बात करेंगे इलेक्ट्रिक टू -व्हीलर बनाने वाली जाना- मानी कंपनी Zelio के इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio Eeva ZX की, जोकि अपने क्लासिक डिजाइन के साथ- साथ लंबी रेंज के अलावा अपने कम बजट के चलते भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। और अगर ऐसे में आप भी अपने लिए एक नया ई- स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये Zelio Eeva ZX आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस Zelio Eeva ZX की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
ये भी पढ़े: KTM E-Duke: KTM Motors लॉन्च करने जा रही है Electric Bike, देखते ही बोलोगें क्या बाइक है
Zelio Eeva ZX बैटरी और पावर
सबसे पहले अगर स्कूटर की बैटरी और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इस स्कूटर में आपको 48V, 26-40 Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक फिट करके दिया गया है। और इसके साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर बीएलडीसी टैक्निक पर बेस्ड है। वहीं, इस Zelio Eeva ZX स्कूटर में दिए गए इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर इस स्कूटर की बैटरी सिर्फ 4 से 5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। और इसके साथ ही स्कूटर की रेंज की बात की बात की जाए तो इसकी रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये ई- स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 120 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।
Zelio Eeva ZX ब्रेकिंग सिस्टम
अब अगर Zelio Eeva ZX स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में आपको डिस्क ब्रेक और रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक लगाकर दिए हैं। जिसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी इसमें जोड़ा गया है। और इस ई- स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी आपको दिए गए हैं।
Zelio Eeva ZX फीचर्स
वहीं, अब Zelio Eeva ZX के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें आपको डीआरएलएस, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेंट्रल लॉकिंग,एलईडी टेल लाइट, रिवर्स पार्किंग, एलईडी हेडलाइट, पार्किंग गियर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Zelio Eeva ZX कीमत
अब अगर Zelio Eeva ZX स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अपने इस ई- स्कूटर को 59,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ बाजार में ग्राहकों के खरीदने के लिए उतारा है। जोकि इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 62,000 रुपये तक हो जाती है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी
- Hero Mavrick 440 तस्वीरें हुईं लीक, डिज़ाइन देख Bajaj के छूटे पसीने!
- Maruti Suzuki: 2024 की शुरुआत में ही झटका, मिडिल क्लास के पसंदीदा कारों के दाम बढ़े
- Husqvarna: सिर्फ 2.19 लाख में धांसू डिज़ाइन के साथ 45HP इंजन वाला स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च
- Royal Enfield ने Shotgun 650 बाइक को लॉन्च कर कर सबको चौंकाया, डिज़ाइन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!
- 2024 Jawa 350: रॉयल एनफील्ड की कहानी खत्म! जावा ने 2 लाख में लॉन्च की जबरदस्त बाइक