Top 5 Cars: 6 एयरबैग वाले 5 सबसे सस्ती कार, जो दुर्घटना में बचाएंगे आपकी जान

top 5 affordable cars with airbags in india

कुछ साल पहले तक सिर्फ कार खरीदना ही एक शौक माना जाता था। लेकिन इन दिनों कार सेफ्टी को अतिरिक्त महत्व दिया जा रहा है। अपनी और अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिए आपको ऐसी कार चुननी चाहिए जिसमें एयर बैग प्राथमिक तौर पर सेफ्टी फीचर्स हों। एयरबैग किसी भी कार दुर्घटना में जान बचाने की क्षमता रखते हैं। अगर कार में छह एयरबैग हों तो सफर और ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। इस रिपोर्ट में पांच सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे है, जिनमें छह एयरबैग हैं और जिनकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है।

Hyundai Grand i10 Nios: (कीमत- 5.84 लाख से 8.23 ​​लाख)

Hyundai की लोकप्रिय हैचबैक कार के प्रत्येक वेरिएंट में छह एयरबैग दिए जा रहे हैं। छह एयरबैग वाला इसका सबसे सस्ता वेरिएंट Grand i10 Nios Era है। यहां तक ​​कि सेफ्टी को सुनिश्चित करने के लिए, Hyundai Grand i10 Nios को हर सीट के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है। इसके अलावा टॉप मॉडल में टायर प्रेशर मॉनिटर, आइसोफिक्स माउंट और रियर पार्किंग कैमरा उपलब्ध है। इस कार में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है जो अधिकतम 82 bhp की पावर और 113.8 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Hyundai Exter: (कीमत 6 लाख से 10.10 लाख)

माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही अन्य फीचर के तौर पर Exter EX में पार्किंग सेंसर, ड्राइवर साइड हैंडल ओवरराइड और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटोडोर शामिल हैं। इस छोटे एसयूवी मॉडल में Grand i10 Nios का इंजन इस्तेमाल किया गया हैं।

ये भी पढ़े- Honda BR-V Electric के आगे Tesla के मालिक ने टेका माथा! बोले आपसे आगे कोई…

Hyundai Aura: (कीमत 6.44 रुपये से 9 लाख रुपये)

Aura भारत की सबसे बेहतरीन बजट सेडान में से एक है। बड़ा केबिन, उन्नत फीचर्स और पर्याप्त बूट स्पेस इसे अन्य प्रतिद्वंद्वियों से आगे रखता है। एंट्री-लेवल मॉडल Aura E में छह एयरबैग मिलता हैं। साथ ही ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और इम्मोबिलाइज़र भी उपलब्ध हैं। यहां तक ​​कि टॉप मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HSA) की सुविधा है।

Hyundai i20: (कीमत 7 लाख से 11.16 लाख)

Hyundai ने पिछले महीने भारत में i20 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है। कार का सबसे सस्ता वेरिएंट Era में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HSA), पार्किंग सेंसर मिलता है।

ये भी पढ़े- जापान से भारत आ रहा है Honda SCe! अब Ola और Ather की अम्मा भी नहीं…

Hyundai Venue: (कीमत 7.89 लाख रुपये से 13.34 लाख रुपये)

Hyundai Venue देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। कार के एंट्री लेवल वेरिएंट Venue E के खास फीचर्स में छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट कंट्रोल, आइसोफिक्स सीटें आदि शामिल हैं। यह कार 1.2 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन के साथ 10 लाख रुपये के अंदर मिलता है, वहीं 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाला 10.40 लाख रुपये से शुरू होता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन की कीमत 10.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।