Honda BR-V Electric के आगे Tesla के मालिक ने टेका माथा! बोले आपसे आगे कोई…

honda-br-v-electric

Honda BR-V Electric: होंडा मोटर कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी कार लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि मौजूदा समय में आने वाली इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी कार आपको पेट्रोल वेरिएंट में देखने को मिल जाती है, जिसे आप Honda BR-V के नाम से जानते हैं। हालांकि आपको बता दे होंडा मोटर कंपनी ने इसको लेकर के अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।

लेकिन अगर सच में होंडा मोटर कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करती है, तो इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक से हो सकता है। हांलाकि, बाजार में और भी इलेक्ट्रिक एसयूवीज मौजूद हैं। फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको होंडा मोटर कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी कार से संबंधित तमाम प्रकार की जानकारियां देने जा रहे हैं। इस जानकारी के तहत हम आपको इसके बैटरी पावर से लेकर के इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Honda BR-V Electric की फीचर्स क्या होगी

होंडा मोटर कंपनी के इस इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी में आपको पैनोरमिक सनरूफ, मोबाइल कनेक्टिविटी, AI इंटीग्रेशन, गूगल असिस्टेंट, अमेजॉन अलेक्सा, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, वेंटीलेटर सीड्स, AC वेंट्स, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लॉन्च के दस दिन बाद ही अपडेट होने जा रही है Tata Safari? New फीचर्स से होगी लैश

Honda BR-V Electric सेफ्टी

होंडा की इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी फीचर्स भी कमाल के मिलने वाले हैं। इसमें Day & Night Rear View Mirror, Curtain Airbag, Electronic Brake, Child Safety Locks, Anti-Theft Alarm, Driver Airbag, Passenger Airbag, Side Airbag-Front, force Distribution, Seat Belt Warning, Door Ajar Warning, Traction Control, Tyre Pressure Monitor, Speed Alert, Speed Sensing Auto Door Lock, Anti-Lock Braking System और Central Locking की सुविधा हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में ADAS देने की बात भी कही जा रही है, हालांकि अभी इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं है।

Honda BR-V Electric की कीमत

कीमत को लेकर के कहा जा रहा है कि हौंडा के इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 14 lakh रुपए के करीब हो सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर वाकई कंपनी इस कीमत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करती है तो बड़े स्तर पर कस्टमर्स को आकर्षित किया जा सकता है।

Latest posts:-