Hero Splendor Plus
टू-व्हीलर कंपनी भारतीय मार्केट में दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) को एक नए कलर (सिल्वर नेक्सस ब्लू) में मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कंप्यूटर बाइक की शोरूम में कीमत करीब 70,658 रुपये है। इस नए कलर विकल्प के शामिल होने के बाद अब यह नई बाइक टोटल 6 कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
सबसे ज्यादा बिकती है
बता दें कि Hero Splendor Plus देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में एक है। इसमें अब हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक विद पर्पल, सिल्वर नेक्सस ब्लू जैसे 6 कलर के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस बाइक में कलर के अलावा बाकी सब कुछ पहले जैसा है। भारत में इस बाइक की तकरीबन 2.5 लाख ईकाई की हर महीने सेलिंग होती हैं।
Hero Splendor Plus ka engine
वहीं Hero Splendor Plus के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.9 bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ 4 स्पीज मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
ये भी पढ़ें:MS Dhoni पहुंचे TVS के शोरूम! अपनी पसंदीदा बाइक को लेकर उछलने ही वाले थे की तुरंत…!
Hero Splendor Plus ke features
Hero Splendor Plus के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलता है, इसके साथ ही Hero Splendor Plus को एक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से भी जोड़ा गया है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग-लोडेड रीयर शॉकर दिए गए हैं।
Hero Splendor Plus Price
इसके बाद Hero Splendor Plus की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 70,658 रुपये है जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट की कीमत तकरीबन 72,978 रुपये है। हाल ही में कंपनी के द्वारा इस बाइक के हाई टेक वर्जन Hero Splendor XTEC के रुप में पेश किया गया था।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी
- Hero Mavrick 440 तस्वीरें हुईं लीक, डिज़ाइन देख Bajaj के छूटे पसीने!
- Maruti Suzuki: 2024 की शुरुआत में ही झटका, मिडिल क्लास के पसंदीदा कारों के दाम बढ़े
- Husqvarna: सिर्फ 2.19 लाख में धांसू डिज़ाइन के साथ 45HP इंजन वाला स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च
- Royal Enfield ने Shotgun 650 बाइक को लॉन्च कर कर सबको चौंकाया, डिज़ाइन देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!
- 2024 Jawa 350: रॉयल एनफील्ड की कहानी खत्म! जावा ने 2 लाख में लॉन्च की जबरदस्त बाइक