ओ भाई जनवरी से ही चल रही है इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग! 50 हजार देकर अपने नाम करने की लगी…

Innova-Crysta-2023

इनोवा क्रिस्टा

कार खरीदने का सपना कौन नहीं देखता है, लेकिन सबसे पास उतने पैसे नहीं होते और अगर आपके पास पर्याप्त पैसे मौजूद हैं तो इसके लिए आपको गाड़ी चुनने में कुछ बारीकियां जान लेनी चाहिए, अभी जिस कार के बारे में हम बात करने जा रहे ये फीचर में कई बड़े-बड़े खिलाडियों को टक्कर देने वाली है।

अगर आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके पास इस कार का नया मॉडल खरीदने का मौका है। अग्रणी कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर यात्रियों की पसंदीदा इनोवा क्रिस्टा या फिर परिवार की पसंदीदा कार को नए फीचर्स के साथ फिर से लॉन्च करने जा रही है। इस कार को नए डिजाइन और नए इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार के नए अपडेटेड वर्जन के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।

नए लुक वाली टोयोटा इनोवा में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, टोयोटा कंपनी इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को फिर से लॉन्च करने जा रही है। जापान की इस ऑटो कंपनी ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग लेना शुरू कर दी है। नई इनोवा को 50,000 रुपए के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। टोयोटा मोटर ने अभी इनोवा क्रिस्टा 2023 मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की है। इसे अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने की संभावना है।

कार निर्माता ने पहले इनोवा के डीजल संस्करण को बंद कर दिया था। और फिर कुछ महीने पहले हाइब्रिड इंजन लॉन्च किया गया था, अब कंपनी फिर से डीजल इंजन मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस नए मॉडल में ज्यादा सेफ्टी के लिए सात एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:13.49 लाख की Thar 2023 को 10 हजार रुपये में बेचने के पीछे IIT वाला गणित? समझने में…

डिजाइन

क्रिस्टा कार के डिजाइन में कई अहम बदलाव होंगे। उनका फ्रंट लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। यह पुरानी इनोवा क्रिस्टा से ज्यादा मजबूत होगी। इस फैमिली कार का नया लुक फॉर्च्यूनर एसयूवी जैसा ही होने वाला है। नई इनोवा क्रिस्टा जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स चार मॉडलों में उपलब्ध होगी। इन नए मॉडल में 7 या 8 सीटर क्षमता होगी। टोयोटा एमपीवी को पांच रंगों में लॉन्च किया जाएगा। यह व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपर व्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज जैसे पांच रंगों में उपलब्ध होगा।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।