13.49 लाख की Thar 2023 को 10 हजार रुपये में बेचने के पीछे IIT वाला गणित? समझने में…

Mahindra-Thar-2023

Mahindra Thar 2023: देश की सबसे ताकतवर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने इस नए साल में सबसे चर्चित Mahindra Thar 2023 को लॉन्च कर दिया है। यह थार (Thar 4X2) है। बता दें कि SUV सेगमेंट में पेश की गई Thar 4X2 को कंपनी ने काफी बेहतर लुक दिया है। महिंद्रा ने देश में नई थार (Mahindra Thar 2023) को 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। इस नई SUV की बुकिंग शुरु हो रही हैं। इसकी डिलीवरी कंपनी के द्वारा जनवरी से ही शुरु कर दी गई है। तो ऐसे में आप भी इस दमदार थार की बुकिंग करा सकते हैं।

Mahindra Thar 2023 की कीमत

कंपनी के द्वारा इस एसयूवी को तीन वेरियंट में पेश किया है। Mahindra Thar 2023 में पेट्रोल ऑटोमेटिक और डीजल मैनुअल पावरट्रेन वेरियंट के साथ पेश किया गया है। इन सारे वेरियंट की कीमतें 9.99 लाख रुपये से शुरु होकर 13.49 लाख रुपये के बीच में है। थार लवर्स के लिए खास बात यह है कि महिंद्रा की नई थार SUV की ये शोरुम कीमते हैं लेकिन थार लवर्स सिर्फ 10 हजार रुपये की छोटी सी राशि में बुकिंग कर सकते हैं।

Thar 2023: इंजन और गियरबॉक्स

Mahindra Thar 2023 में 1.5 लीटर की क्षमता का नया डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 117 बीएचपी का पावर पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ ही 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इसमें एक 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलता है। मोटर के साथ ही 6 स्पीड टार्क कनवर्टर AT जुड़ा है। जबकि महिंद्रा के थार 4X4 वैरिएंट में एक 2.2 लीटर की क्षमता का ऑयल बर्नर और 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल मोटर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने थार 4X4 वैरिएंट में 6 स्पीड एमटी और 6 स्पीड एटी जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:Ola के साथ सीधी भिड़ंत में Activa ने किया हैरान! 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक निकला 4kWh बैटरी…

कंपनी के द्वारा Mahindra Thar 2023 को लेकर एक बयान दिया गया है। जिसको लेकर प्रेसिडेंट वीजय नाकरा कहते हैं कि महिंद्रा थार एक कैपेबल एसयूवी नहीं है। बल्कि ये एक इमोशन है। 2020 के बाद से नई थार ने SUV लवर्स की इमैजिनेशन पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हर रोज 80 हजार से ज्यादा थार लवर्स अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं। वीजय नाकरा ने कहा कि कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियों को और अच्छा करने के लिए ग्राहकों के फीडबैक को गौर किया गया है।

प्रेसिडेंट आगे कहते हैं कि Mahindra Thar 2023 RWD वैरिएंट की पेशकश करके कंपनी ने उन लोगों का काम आसान कर दिया है जो कि थार का लुफ्त उठाना चाहते हैं। ऑफ-रोडर्स को खुशी देने के लिए कंपनी ने 4WD वैरिएंट डिजाइन किया। यह ग्राहकों को काफी पसंद आएगी,

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।