Hero Splendor Plus के नए अवतार को देखने के लिए फैक्ट्री की जगह शोरूम में पहुंचने…!

Splendor-Plus

Hero Splendor Plus

टू-व्हीलर कंपनी भारतीय मार्केट में दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus) को एक नए कलर (सिल्वर नेक्सस ब्लू) में मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कंप्यूटर बाइक की शोरूम में कीमत करीब 70,658 रुपये है। इस नए कलर विकल्प के शामिल होने के बाद अब यह नई बाइक टोटल 6 कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

सबसे ज्यादा बिकती है

बता दें कि Hero Splendor Plus देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में एक है। इसमें अब हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक विद पर्पल, सिल्वर नेक्सस ब्लू जैसे 6 कलर के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस बाइक में कलर के अलावा बाकी सब कुछ पहले जैसा है। भारत में इस बाइक की तकरीबन 2.5 लाख ईकाई की हर महीने सेलिंग होती हैं।

Hero Splendor Plus ka engine

वहीं Hero Splendor Plus के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.9 bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ 4 स्पीज मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ये भी पढ़ें:MS Dhoni पहुंचे TVS के शोरूम! अपनी पसंदीदा बाइक को लेकर उछलने ही वाले थे की तुरंत…!

Hero Splendor Plus ke features

Hero Splendor Plus के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलता है, इसके साथ ही Hero Splendor Plus को एक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से भी जोड़ा गया है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग-लोडेड रीयर शॉकर दिए गए हैं।

Hero Splendor Plus Price

इसके बाद Hero Splendor Plus की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 70,658 रुपये है जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट की कीमत तकरीबन 72,978 रुपये है। हाल ही में कंपनी के द्वारा इस बाइक के हाई टेक वर्जन Hero Splendor XTEC के रुप में पेश किया गया था।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।