भारत में लॉन्च हुआ 2022 AEROX 155 Monster Energy यामाहा MotoGP Edition, जानें कीमत से…

AEROX-155-Monster-Energy

Yamaha India कंपनी ने अपने पॉपुलर मैक्सी स्कूटर AEROX 155 के Monster Energy यामाहा MotoGP एडिशन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। और कंपनी द्वारा एयरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन को कंपनी की ही स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MotoGP M1 जैसा बनाया गया है। बता दें, इस एडिशन को कंपनी द्वारा ऑल ब्लैक थीम के साथ मार्केट में पेश किया है। और स्कूटर की बॉडी पर Yamaha MotoGP के ग्राफिक्स को कंपनी द्वारा सजाया गया है। और ऑल ब्लैक कलर थीम के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट एप्रन, फ्रंट व्हील मडगार्ड, वाइजर, साइड बॉडी पैनल और रियर पैनल में ग्राहकों को X सेंटर मोटिफ भी दिया है। तो अगर अब आप भी ऐसे में अपने लिए एक नए स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप भी अपने लिए कम बजट में एक बेहतरीन स्कूटर को खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जिदंगी को आसान बना सकते हैं। तो चलिए अब आपको बिना देर किए आज के इस आर्टिकल में बताते हैं, इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसके फीचर्स और रेंज के अलावा बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में। ताकि आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन चुनने में आसानी हो।

2022 AEROX 155 Monster Energy यामाहा MotoGP Edition कीमत
अब अगर सबसे पहले बात करें इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो, एयरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन को कंपनी द्वारा 1,41,300 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। और लॉन्च के साथ ही इस स्कूटर को पूरे देशभर में यामाहा के प्रीमियम ब्लू स्क्वॉयर आउटलेट पर सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 1.19 लाख रुपये कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुई Keeway SR125, जानें इसके इंजन से लेकर फीचर्स की कंप्लीट…

2022 AEROX 155 Monster Energy यामाहा MotoGP Edition इंजन और ट्रांसमिशन
अब अगर बात करें इस स्कूटर में दिए गए इंजन के बारे में तो, यामाहा एयरोक्स 155 के इस नए एडिशन में कंपनी द्वारा 4 वाल्व वाला 155 सीसी का ब्लू कोर इंजन ग्राहकों को दिया गया है, जोकि वीवीए यानी की वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन टैक्निक पर बेस्ड है। साथ ही आपको बता दें कि यह 4 स्ट्रोक वाला इंजन 8 हजार आरपीएम पर 15 पीएस की पावर के साथ- साथ 6500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इसके अलावा स्कूटर के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन भी इसमें दिया गया है।

2022 AEROX 155 Monster Energy यामाहा MotoGP Edition फीचर्स
वहीं, अब बात करें AEROX 155 में दिए गए फीचर्स के बारे में तो इसमें कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 14 इंच के अलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यामाहा वाई एप की कनेक्टिविटी, वीवीएस टेक्नोलॉजी वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन, एलईडी हेड लाइट एलईडी टेल लाइट एक्सटर्नल फ्यूल कैप और इसके अलावा अंडर सीट 24.5 लीटर का स्टोरेज जैसे फीचर्स उपल्ब्ध कराए हैं।

2022 AEROX 155 Monster Energy यामाहा MotoGP Edition ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
आपको बता दें Aerox 155 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और साथ ही इसके रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम कंपनी द्वारा दिया गया है। वहीं, अब ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट व्हील में 230 एमएम की डिस्क ब्रेक और साथ ही इसके रियर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक कॉम्बिनेशन आपको दिया गया है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।