भारत में लगातार स्पोर्ट्स बाइक्स की मांग बढ़ रही है और इसी मांग को पूरा करने के लिए बाइक निर्माता कंपनियां भी जोर-शोर से काम कर रही हैं। अभी बात एक ऐसी कंपनी की होगी, जो सबसे अधिक कम्यूटर बाइक्स बेचने के रिकॉर्ड लेकर चलती है। जी हाँ, सही समझ रहे हैं आप यहां Hero Motocorp की बात हो रही है।
हीरो कंपनी के पास एक से बढ़कर एक कम्यूटर बाइक्स हैं, लेकिन स्पोर्ट्स सेगमेंट में कंपनी के पास एक भी ऐसा नाम नहीं है जो Bajaj की Pulsar, Tvs की Apache, Ktm की Duke और यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक को चुनौती दे सके। इसी को बदलने के लिए हीरो कड़े प्रयास कर रही है, दो महीने पहले ही हीरो करिजमा को लॉन्च किया गया है।
हीरो करिजमा कंपनी की पहली बाइक है, जो लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है। इस बाइक की बुकिंग भी ठीक रही है, हालांकि डिलीवरी में थोड़ा समय लग रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की आगे आने वाले महीनों में हीरो की ओर से ऐसी चार स्पोर्ट्स बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा। इन बाइक्स की एक खास बात ये होगी की इन सभी की कीमत कम होगी।
ये भी पढ़े: भारत आ रही है Kawasaki Ninja 500! इन खूबियों से होगी लैश
ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है की अगर हीरो कंपनी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करती है तो आने वाले समय में ये सेगमेंट और भी प्रतिस्पर्धी हो सकता है। हीरो पर भारतीय कस्टमर्स का अटूट विश्वास है और अगर कंपनी सस्ते दाम में स्पोर्ट्स बाइक के मजा देती है तो इससे बड़ी बात बाइक लवर्स के लिए और क्या हो सकती है।
अभी की बात करें तो बजाज ऑटो की पल्सर 125 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक है, इसकी बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बजाज ऑटो ने ये बताया है की अगले दो से तीन महीने में वो ऐसी कई बाइक्स को लेकर आने वाले हैं। इन बाइक्स की खासियत होगी इनकी परफॉरमेंस। इससे एक बात तो आप समझ सकते हैं की हीरो के लिए स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में खुद को स्थापित करना उतना भी आसान नहीं होने वाला है जितना की देखने में लग रहा है।
Latest posts:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन