Maruti Suzuki ने भारत से पहले पाकिस्तान में अपनी New Model alto को लॉन्च कर दिया है। बता दें की पहले ये खबरे सामनें आ रही थी की कंपनी इस कार को सबसे पहले भारत में लॉन्च करेगी। लेकिन अब इसे भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लॉन्च कर दिया गया है। तस्वीरों से यह साफ पता चल रहा है की इस कार के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए है। भारत में इस मॉडल वाली अल्टो के साल 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। पाकिस्तान में कंपनी ने Alto 2024 के कुल चार वैरिएंट को लॉन्च किया है। तो अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते है तो आज इस खबर में हम आपको सारी डिटेल्स देने वाले है।
Maruti Suzuki Alto New Model की कीमत
बता दें की पाकिस्तान में इस कार के कुल चार मॉडल लॉन्च किए गए है। जिसमें Alto VX, Alto VXR, Alto VXR AGS, Alto VXL AGS शामिल है। अगर ये मॉडल भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कींमत 6 लाख से लेकर 8 लाख तक होगी। आइए आपको बताते की Alto new model की पाकिस्तान में कितनी कीमत है।
- Suzuki Alto VX – PKR 2,251,000
- Suzuki Alto VXR – PKR 2,612,000
- Suzuki Alto VXR AGS – PKR 2,799,000
- Suzuki Alto VXL AGS – PKR 2,935,000
Maruti Alto New Model के फीचर्स
फीचर्स के मामले में पाकिस्तान वाली अल्टो थोड़ी पीछे हो सकती है। जैसा की तस्वीरों में आप देख पा रहे होंगे की काफी सिम्पल है। ऐसा लगता है जैसे इसके AC Vents को Spresso से लिया गया हो। साथ Mahindra KUV100 से इसके गियर वाले पार्ट को लिया गया हो। हालांकि सूत्रों की मानें तो भारत वाली New model Alto में फीचर्स के तौर पर बहुत कुछ मिलने वाला है।
ये भी पढ़े: Maruti Alto 7 Seater के आगे पानी मांगने वाली है Triber, कहीं अपने तो कीमत देख?
Alto New Model भारत में कब होगी लॉन्च
इस कार के भारत में साल 2024 में लॉन्च होने की संभावना है। आपको बता दें की Maruti Suzuki फीलहाल इस कार को लेकर भारत में टेस्टींग कर रहा है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी