Hyundai Alcazar Facelift: फिलहाल चार पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी पुरानी गाड़ियों को अपडेट करने में लगी हुई है और इसी को देखते हुए हुंडई मोटर कंपनी ने भी एक बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, कंपनी की कुछ सूत्रों का मानना है कि हुंडई की सबसे ज्यादा चलने वाली 7 सीटर एसयूवी Alcazer को लेकर कंपनी एक बड़ी अपडेट देने वाली है। माना जा रहा है कि इस नए अपडेट के साथ ही कंपनी अपनी इस एसयूवी को नई प्लेटफार्म पर दोबारा से बनाने की बात कह सकती है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस नए अपडेट के बाद इस एसयूवी को Hyundai Alcazar Facelift के नाम से जाना जा सकता है।
हालांकि, आपको बता दे इसको लेकर के अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कंपनी के सूत्रों का मानना है कि इसे महज 2024 के दिसंबर महीने तक लॉन्च कर दिया जा सकता है। मानी जा रही है इस नए अपडेट के बाद एसयूवी को कुल 10 वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें आपको 15 अलग-अलग कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, आगे हम जानते हैं कि इस नए अपडेट के बाद एसयूवी में आपको क्या-क्या खास चीजे मिलाने वाली है।
ये भी पढ़े: लीक्स में सामने आई Royal Enfield Himalayan 450 की इंजन ताकत, ये हो सकती है कीमत
इस अपडेट के बाद कैसा होगा एसयूवी का डिजाइन
फिलहाल, मीडिया रिपोर्ट और कंपनी के सूत्रों का मानना है कि इसे पहले की तरह ही 7 सीटर रखा जा सकता है और इसकी डिजाइन काफी हद तक आज के जमाने के अनुसार बनाया जा सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि इसके हेडलाइट और बैकलाइट को फुली एलईडी मॉडल पर डिजाइन किया जा सकता है।
क्या इंजन पावर में होगा कोई बदलाव
फिलहाल, सूत्रों का मानना है कि Hyundai Alcazar Facelift में आपको सिर्फ दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जो कि क्रमशः 1482 cc और 1498 cc की हो सकती है। वहीं, आपको बता दे कि मौजूदा एसयूवी में आपको दो पेट्रोल और दो डीजल इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं।
इस नए अपडेट के बाद एसयूवी की कीमत क्या होगी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस नए अपडेट के बाद Hyundai Alcazar की एक्स शोरूम कीमत 18 लाख रुपए से लेकर के 27 लाख रुपए तक हो सकती है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी