Maruti Swift 2024: मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय ऑटो बाजार की सस्ती साथ में बेहतर परफॉरमेंस वाली कारों में से एक मानी जाती है। सुजुकी ने हाल ही में जापान में इस कार का नया मॉडल पेश किया है। कार की पहली तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार में एडवांस फीचर्स की भरमार होने वाली है।
जबकि भारत में बिकने वाली स्विफ्ट में हाइब्रिड इंजन और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे कई फीचर्स दिए जाने की ख़बरें आ रही हैं। आइए जानते हैं की लुक के अलावा कार मे और क्या दमदार होने वाला है। स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर 3 सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो माइल्ड हाइब्रिड मोटर से जुड़ा होगा।
इससे कार की माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई जनरेशन स्विफ्ट के नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट में 23.4 kmpl और हाइब्रिड वेरिएंट में 24.5 kmpl का माइलेज मिलेगा। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हो सकता है। भारत में बेची जाने वाली स्विफ्ट 1.2 लीटर 4 सिलेंडर डुअलजेट इंजन है।
ये भी पढ़ें: Mahindra को ठेंगा दिखाते हुए Tata ने लॉन्च कर दी Safari Electric, रेंज इतना की पूछो मत देखो
इस कार का मैनुअल वेरिएंट 22.38 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। मारुति सुजुकी इसमें हाइब्रिड सेटअप देने जा रही है, ऐसे में जाहिर है की माइलेज भी बढ़ेगी। बताया जा रहा है की यह कार 7 सिंगल टोन कलर और 3 डुअल टोन कलर के साथ लॉन्च होगी।
फीचर्स में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाने वाला है। ये फीचर्स महंगी कारों में मिलते हैं, लेकिन कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मारुती सुजुकी स्विफ्ट के नए मॉडल में ये सब लेकर आने वाली है।
कार की लॉन्च को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इसे अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है, कार में नए फीचर जुड़ेंगे ऐसे में कीमत भी बढ़नी तय है। एक्सपर्ट्स मानते हैं की इसमें मौजूदा मॉडल से करीब एक से डेढ़ लाख रुपये तक की बढ़त हो सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी