कस्टमर्स के बीच बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर रही हैं, इसी कड़ी में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है, इस स्कूटर का नाम लेक्ट्रिक्स ईसिटी जिप (Lectrix E City Zip) है। इसमें बैटरी पैक और राइडिंग मोड है। इस स्कूटर को 45kmph को टॉप स्पीड की रफ्तार से चलाया जा सकता है।
एक बार चार्ज करने पर 75 किमी तक चल सकती है। आकर्षक लुक के साथ-साथ इस स्कूटर में कई शानदार खूबियां भी हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइटिंग सेटअप, ड्राइवर के लिए मल्टी-फंक्शन डिजिटल डिस्प्ले और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है। स्कूटर की बैटरी क्षमता 2 किलोवाट है, इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
दो राइडिंग मोड हैं- इको और पावर, जोकि इसकी स्पीड के आधार पर बैटरी बैकअप को तय करते हैं। इस स्कूटर में अधिकतम टॉर्क 10 Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इको मोड में टॉप स्पीड 35 किमी प्रति घंटा और पावर मोड में 45 किमी प्रति घंटा है। फुल चार्ज पर रेंज: इको मोड में 75 किमी और पावर मोड में 50 किमी।
ये भी पढ़ें: पहली बार मारुती की किसी कार में मिलेगा ADAS! Maruti Swift 2024 नाम तो सुना ही होगा
इसमें स्टोरेज स्पेस और ब्रेकिंग सिस्टम है। बताया गया है कि इस स्कूटर की लोडिंग क्षमता 155 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है। इस स्कूटर की बाकी खूबियां भी बेहतर हैं, सीधे शब्दों में कहें तो बेसिक काम के लिए ये स्कूटर बेस्ट हो सकता है। अगर आपको नहीं पता तो बता दें की सरकार कम क्षमता वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के चालक के लिए भी लाइसेंस अनिवार्य करने की प्लानिंग में है, हालांकि ऐसे लोगों के लिए लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बेहद ही आसान होने वाली है।
जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीने में इसे लागू किया जा सकता है, आपको बता दें की कम क्षमता वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उपयोग बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे कर रहे हैं। इन्हीं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस फैसले पर विचार किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है की इससे सहूलियत बढ़ जाएगी।
आपको बता दें की 50cc इंजन क्षमता से कम वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए अभी लाइसेंस की जरुरत नहीं है और अगर आपकी गाड़ी 25kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है तो इसके लिए हेलमेट की जरुरत नहीं है, हालांकि आपको अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट लगाना चाहिए।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी