Yamaha: अगर आप भी आने स्पोर्ट्स बाइक के शौक़ीन हैं और आने वाले दिनों में बाइक लेने जा रहे हैं, तो थोड़ा रुक सकते हैं। ऐसा इसलिए की जापानी कंपनी यामाहा भारतीय कस्टमर्स के लिए कुछ खास करने जा रही है, जी हाँ यामाहा ने घोषणा की है कि वह अप्रैल में भारत में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी।
इनमें R3, R7, MT-03, MT-07 और MT-09 शामिल हैं। इस जानकारी की पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ ने की है। इसी तरह कंपनी जल्द ही R3 और MT-03 मोटरसाइकिल भी लॉन्च करने वाली है। भारत में फिलहाल 150 सीसी बाइकें ज्यादातर यामाहा द्वारा ही बेची जाती हैं। इस बार कंपनी बड़ा कदम उठाने जा रही है।
ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले-डेविडसन X440, रॉयल एनफील्ड, होंडा सीबी जैसी प्रीमियम बाइक्स को भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। ऐसे में यामाहा का टारगेट है कि ये दोनों बाइक्स देश के बाजार में अच्छी टक्कर दे सकें। बाइक में 321 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा जो अधिकतम 42hp की पावर और 29.5nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।
ये भी पढ़ें: Mahindra को ठेंगा दिखाते हुए Tata ने लॉन्च कर दी Safari Electric, रेंज इतना की पूछो मत देखो
बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसडी फोर्क और फुल एलसीडी मीटर और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए जाने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक बाइक की सीट की ऊंचाई 780 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी होगा। इसमें 17 इंच के पहिए और सेफ्टी के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे। आने वाले दिनों में यामाहा बाइक के सस्पेंशन, फ्यूल टैंक और अन्य फीचर्स की जानकारी भी देने वाली है।
R3 और MT-03 को प्रीमियम बाइक सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में कई लोगों का मानना है कि कीमतें भी अधिक हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है की यह बाइक 3 से 3.50 लाख रुपये के बीच में लॉन्च हो सकती है। R3 और MT-03 के लॉन्च से भारतीय बाजार में कई रोडस्टर बाइक्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है। अब देखना होगा की और क्या अलग लेकर आती है बाइक और कब लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें की अन्य कंपनियां भी अपनी रेंज का विस्तार करने में लगी हुई हैं।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड