Triumph Scrambler 400X: Diwali से पहले ट्रायम्फ ने लॉन्च की दमदार बाइक, कीमत सिर्फ 2.63 लाख रुपये

Triumph Scrambler 400X

Triumph ने Bajaj के साथ मिलकर पिछले जुलाई में Speed 400 के साथ Scrambler 400X को भारत में लॉन्च किया था। जहां पहले मॉडल को काफी धूमधाम से लॉन्च किया गया था, वहीं दूसरे की कीमत की अब तक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन त्योहारी सीजन के दौरान इस बाइक के बढ़ते डिमांड को ध्यान में रखते हुए बजाज-ट्रायम्फ ने आधिकारिक तौर पर स्क्रैम्बलर बाइक को लॉन्च कर दी है।

Triumph Scrambler 400X की कीमत 2.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) राखी गई है, जो Speed 400 रोडस्टर से लगभग 30,000 रुपये ज्यादा है। बता दें कि ट्रायम्फ की रोडस्टर बाइक लॉन्चिंग के बाद से ही खरीदारों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। Triumph Speed 400 के लॉन्चिंग के शुरुआत के 12 दिनों के भीतर ही 15,000 बुकिंग हो गईं थी।

Triumph Scrambler 400X भारत में लॉन्च हो गई

Triumph Scrambler 400X बाइक Speed 400 मॉडल के समान हाइब्रिड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें 398 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 आरपीएम पर अधिकतम 40 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और इंजन को स्पीड के साथ तालमेल बिठाने के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।

ये भी पढ़े: राइड हाइट को Triumph Tiger 1200 में ऑटोमैटिकली किया जा सकेगा कम, ये फीचर होगा अहम

Triumph Scrambler 400X:सस्पेंशन

Triumph Scrambler 400X में Speed 400 की तुलना में लंबा सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेक सिस्टम की बात करें तो, जहां Speed 400 में 300 मिमी का फ्रंट ब्रेक है, वहीं स्क्रैम्बलर मॉडल में 320 मिमी यूनिट का है। Scrambler 400X का वजन 179 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 195 मिमी है। जमीन से इसके सीट की ऊंचाई 790 मिमी है। इसमें रिमूवेबल रबर इन्सर्ट सिस्टम के साथ फुट पेग्स की सुविधा दी गई है।

Triumph Scrambler 400X: फीचर

फीचर की बात करे तो Triumph Scrambler 400X में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी सी चार्जिंग सॉकेट, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक स्टीयरिंग व्हील लॉक और एंटी-थेफ्ट इम्मोबिलाइज़र के साथ डुअल-चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है। यह बाइक कुल तीन कलर ऑप्शन- मैट खाकी ग्रीन, फैंटम ब्लैक और कार्निवल रेड में उपलब्ध है।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।