8 लाख से कम कीमत में लॉन्च हो गई फीचर पैक्ड 2024 Kia Sonet Facelift, Tata-Maruti की बोलती बंद!

New Kia Sonet Facelift 2024

भारतीय लोगो का रुझान एसयूवी कार के प्रति धीरे धीरे बढ़ते जा रहा है। जिसको देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां एक के बाद एक नए SUV कार मॉडल लॉन्च कर रही हैं, या अपने लोकप्रिय SUV मॉडलों के नए वेरिएंट लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में आज दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors ने अपनी Sonet SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। गौरतलब है कि 2024 Kia Sonet Facelift को कुल 19 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है। Kia Sonet Facelift का टॉप-स्पेक वेरिएंट X-Line की कीमत 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। न केवल नए वेरिएंट Kia Sonet Facelift का डिज़ाइन अपडेट किया गया है, बल्कि इस सब-4-मीटर क्रॉसओवर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 70 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़े- WagonR की नई मॉडल ने मचाया तहलका, देखते ही लड़कियो ने बोली I❤️this car

2024 Kia Sonet Facelift: फीचर्स

नई Kia Sonet Facelift के फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ- फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट आदि दिया गया है। जिससे ड्राइवर को सड़क पर कार चलाते समय में काफी फायदा मिलेगा। नई सोनेट फेसलिफ्ट में सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे डुअल स्क्रीन कनेक्ट पैनल डिजाइन, रियर डोर सन शेड कर्टेन और वन टच ऑटो अप/डाउन कंट्रोल आदि के साथ ऑल-डोर पावर सेफ्टी विंडो भी दिया गया हैं।

2024 Kia Sonet Facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस की बात करें तो नई Kia Sonet फेसलिफ्ट में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.2-लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन (82bhp/115Nm), दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (118bhp/172Nm) और तीसरा 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन (114bhp/250Nm) है। इंजन के साथ अलग अलग गियरबॉक्स विकल्प भी उपलब्ध हैं। माइलेज की बात करें तो नई 2024 Kia Sonet Facelift प्रति लीटर 18.83 किमी से 22.3 किमी की माइलेज दे सकती है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।