Ather 450S: 25,000 रुपये सस्ता हुआ यह स्कूटर, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर, जल्दी करें

Ather Energy Price Cut rs 25000 on 450S E-Scooter

नए साल 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने ग्राहकों के लिए एक खुशी भरा संदेश दिया है। कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल 450S बेहद ही सस्ता हो गया है। Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में अब 25,000 रुपये की डिस्काउंट हो गई है। जानकारों का मानना ​​है कि कंपनी का यह फैसला ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए किया गया है। कीमत में कटौती के बाद फिलहाल बेंगलुरु में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और दिल्ली में 97,500 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

Ather 450S की कीमत में गिरावट

इतना ही नहीं, ‘Pro Pack’ वाला 450S मॉडल भी पिछले मॉडल की तुलना में 25,000 रुपये सस्ता हो गया है। Ather 450S में 2.9 kWh की बैटरी दिया गया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज पर 115 किमी की रेंज दे देती है। इस स्कूटर की 5.4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर की अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दवा है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

ये भी पढ़े- अरे भाई Bounce ने लॉन्च कर दी बिना बैटरी वाली Electric Scooter, खरीदने के लिए लग रही लंबी लाइन

नार्मल चार्जर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर पर 0-80% तक चार्ज करने में 6 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। प्रो पैक के अंतर्गत Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। उदाहरण के लिए – 10,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करके 3 साल के लिए राइड असिस्ट, Ather बैटरी प्रोटेक्ट, Atherstack अपडेट और Ather कनेक्ट ले सकते है।

Hero MotoCorp द्वारा इनवेस्टेड Ather Energy में भारत की टॉप तीन ईवी दोपहिया कंपनियों में से एक है। Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola Electric, TVS और Bajaj से है। साथ ही, कीमत में कटौती ने Ather 450S को Bajaj Chetak Urbane (1.15 लाख रुपये), TVS iQube (1.23 लाख रुपये) और Ola S1 Air (1.20 लाख रुपये) से कॉम्पिटिशन में कुछ कदम आगे रखा है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।