2024 में Yamaha का बड़ा सरप्राइज, खरीदारों के पसंद को ध्यान में रखते हुए यामाहा ने कई बाइक्स को अपडेट किया

2024 yamaha r15 v4 and fz series launched in india with new colours

2024 की शुरुआत को नए रोमांच से भरने के लिए यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) अपनी FZ सीरीज और R15 Version 4.0 की नई कलर स्कीम लेकर आई है। यामाहा अपने मोटरसाइकिल के कलर को समय-समय पर चेंज करने में माहिर है। कंपनी हर बार अपने ग्राहकों से फीडबैक लेते रहती हैं। इस बार भी यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के चेयरमैन ईशिन चिहाना (Eishin Chihana) ने कहा कि उन्होंने युवा पीढ़ी के कलर की पसंद और नापसंद का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया है, उसी आधार पर अपने मोटरसाइकिल के कलर स्कीम में चेंज कर रहे है।

यामाहा की बाइक्स नए कलर में लॉन्च हुईं

R15 V4.0 की नई कलर स्कीम का नाम है- विविड मैजेंटा मेटैलिक है। इस बाइक के पहियों पर ग्रे पेंट और हल्के बैंगनी कलर की हाइलाइट्स शामिल हैं। यह बाइक एक्सक्लूसिव तौर पर ब्लू स्क्वायर यामाहा आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी। 2024 R15 V4.0 के अन्य कलर विकल्पों में रेसिंग ब्लू और मेटालिक रेड शामिल हैं। टॉप मॉडल की कीमत 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये भी पढ़े- Top 5 Bikes Under 1 lakh: इतने सस्ते में iphone नहीं मिलेगा, जितने में माइलेज मिल…

Yamaha R15 V4.0 FZ Series

दूसरी ओर, FZ-S FI Version 4.0 Deluxe की मौजूदा बाजार कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। R15 की तरह इसमें भी रेसिंग ब्लू शेड का कलर विकल्प दिया जा सकता है। लेकिन यह मैटेलिक ब्लैक की जगह मैट ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध है, और 1.22 लाख रुपये की कीमत वाले FZ-S FI Version 3.0 3.0 को नए मैट ग्रे कलर में चुना जा रहा है। जबकि स्टैण्डर्ड वेरिएंट मैट सियान कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इसके अलावा, मैट टाइटन कलर स्कीम में FZ-X मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह बाइक क्रोम वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें फ्यूल टैंक और हेडलाइट्स पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। कंपनी इस वर्जन की बाइक की कीमत की घोषणा फरवरी में करेगी। हालांकि इस मोटरसाइकिलों की कलर स्कीम में बदलाव हुआ है, लेकिन टेक्नोलॉजी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।