इतने रुपये में मिलती है Tata Punch CNG! जानिए 60 लीटर के फ्यूल टैंक के…

tata-punch-pure-cng

भारत की टॉप सेलिग Suv Tata Punch अब CNG पावर के साथ भी उपलब्ध है, लेकिन क्या आपको इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो ठीक और अगर नहीं तो कोई बात नहीं, इस आर्टिकल में पंच CNG के बारे में बात होने वाली है। चलिए शुरू से जानते हैं क्या खास और अलग लेकर आने वाली ये कार और किस कीमत में इसे खरीद सकते हैं।

26.99 km/kg माइलेज का दावा लेकर आने वाली इस कार में 1199 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिल रहा है, ये इंजन पेट्रोल मॉडल की ही तरह 3250rpm पर 103Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 72.41bhp की पावर देने की क्षमता लेकर आ रहा है। इसे पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जोकि ड्राइविंग के लिए काफी समय से बेस्ट माना गया है।

CNG टैंक के साथ कार की फ्यूल क्षमता भी बढ़ गई है, टाटा मोटर्स की ओर से इस कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जोकि लंबे सफर पर लेकर जाने के लिए काफी है। इसके साथ 210 का बूटस्पेस भी मिल जाता है, ऐसा बताया जा रहा था की फ्यूल टैंक लगाने से कार में बूटस्पेस ही नहीं रह जाएगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

ये भी पढ़ें: Bolero Neo Plus की लॉन्च को लेकर फिर सामने आई बड़ी खबर, नहीं दिया…

Tata Punch Pure CNG में कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं, जो ICE मॉडल में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इसमें

  • Multi-function Steering Wheel
  • Adjustable Exterior Rear View Mirror
  • Touch Screen
  • Automatic Climate Control
  • Engine Start Stop Button
  • Anti Lock Braking System
  • Alloy Wheels
  • Fog Lights – Front
  • Power Windows Rear
  • Power Windows Front और
  • Wheel Covers शामिल हैं।

इन फीचर्स में वेरिएंट के आधार पर बदलाव भी देखने को मिल सकता है। फ्रंट में Semi-independent Twist Beam With Coil Spring And Shock Absorber और आगे की तरफ Independent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring सस्पेंशन के साथ कार में सफर कम्फर्टेबल हो जाता है। कार की इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। PUNCH CNG की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।