Bolero Neo Plus की लॉन्च को लेकर फिर सामने आई बड़ी खबर, नहीं दिया…

bolero-neo-plus

SUV सेगमेंट में Mahindra की गाड़ियों का दबदबा रहा है, कंपनी के पास जितनी भी गाड़ियां इस सेगमेंट उन सभी पर वेटिंग चल रही है। अभी जो कार आप देख रहे हैं ये Bolero Neo है, जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से अबतक इस कार को काफी पसंद किया गया है, ये हम नहीं बल्कि वेटिंग टाइम बता रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा की इस कार पर एक साल तक की वेटिंग है, ऐसे में तुरंत डिलीवरी मिलना नामुमकिन है। कार को खरीदने से पहले इसे बुक करना होगा, जिसे बारे में पूरी जानकारी शोरूम से ले सकते हैं। अगर नहीं पता तो बता दें की अगले साल के मध्य तक Bolero Neo के नेक्स्ट जेन मॉडल Bolero Neo Plus को लॉन्च किया जाने वाला है।

बोलेरो के नए मॉडल में कई अपडेट्स भी होने वाले हैं, जिनके साथ सफर और भी मजेदार होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स से निकली जानकारी के मुताबिक बोलेरो के नए मॉडल में इंजन को पहले की ही तरह रखा जाने वाला है, जबकि बाकी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में नयापन देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं और क्या खास देखने को मिल सकता है बोलरो निओ प्लस में।

ये भी पढ़ें: आ गई जी खबर, अब आने वाली है Tata Indica! कभी सबकी दुनिया हिलाने के…

सबसे पहले कार के इंटीरियर को चेंज किया जाएगा, इसके लिए इसमें पहले से बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्राइवर डिस्प्ले, इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, रियर एसी वेंट्स और फंक्शन इंडिकेटर मिल जाएंगे। मौजूदा मॉडल से सेफ्टी फीचर्स को लिया जाने वाला है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror),

रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), साइड इम्पैक्ट बीम्स (Side Impact Beams), फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स Front Impact Beams), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स कार के प्रति आपको भी आकर्षित करने वाले हैं। जैसे ही इसकी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने आती है आपके साथ शेयर करेंगे।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।