अगर आप कार चलाने के शौकिन है लेकिन आप कहीं विदेश में यात्रा कर रहें है तो ये खबर आपके लिए है। अमूमन किसी और देश कोई भी जल्दी कोई कार चलाना नहीं चाहता है। उसका सबसे बड़ा वजह है वहां की पुलिस का डर, लेकिन क्या हो अगर हम कहें की आप अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस से ही कई देशों में कार चला सकते है। आपके जानकारी के लिए बता दें की ज्यादातर ये देखने को मिला है की जब हम किसी अनजान देश में उतरते है तो ज्यादातर टैक्सी या कैब वाले ज्यादा पैसा मांग कर हमारे साथ फ्रौड करते है।
ऐसे में अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप वहां डीएल की मदद से कोई भी कार रेंट पर ले सकते है। और गूगल मैप की मदद से वहां तक आसानी से पहुंच सकते है। तो चलिए आपको बताते है की कौन-कौन से ऐसे देश है जहां भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप कार चला सकते है।
United States Of America
अमेरिका में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से गाड़ी चला सकते है। बता दें की United States Of America भारत के ड्राइविंग लाइसेंस के इस्तमाल करने की अनुमति देता है। हालांकि ये अनुमति केवल 365 दिनों के लिए ही वैध होता है। तो अगर आप भी अमेरिका में गाड़ी चलाने वाले है तो एयरपोर्ट पर उतरते ही एक I-94 फॉर्म को जरूर भरे जो देश में वैध एंट्री का सबूत होगा।
ये भी पढ़े: अब तेरा क्या होगा Punch? Renault Duster तो सीधे भारत आ रही है
Australia
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है ऑस्ट्रेलिया, लेकिन आप इस देश के सभी हिस्सो में भारत के ड्राइविंग लाइसेंस पर गाड़ी नहीं चला सकते है। दरअसल अस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स और ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में ही आपको भारतीय डीएल पर गाड़ी चलाने की अनुमति है। जानकारी के लिए बता दें की इन जगहों पर आपको 1 साल तक भारतीय डीएल इस्तमाल करने की इजाजत मिलती है। लेकिन वहीं अगर बात करें उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की तो वहां आपको केवल तीन महीनें की ही इजाजत मिलती है।
LATEST POSTS:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड