Sonalika Tiger 50 देख शोरूम से ही हायब हुए बाकी खिलाड़ी! अभी तो बस

sonalika-tiger-50

ट्रैक्टर लेने जा रहे किसान भाइयों के लिए इस आर्टिकल में काफी कुछ होने वाला है, अभी जो ट्रैक्टर आप देख रहे हैं ये Sonalika Tiger 50 है। इस आर्टिकल में आपको Sonalika Tiger 50 के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं, चलिए जानते हैं कितनी ताकत लेकर आता है ये ट्रैक्टर और कितनी है इसकी शुरुआती कीमत।

सोनालिका टाइगर 50 की कीमत 7.5 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 55 लीटर है। ये ट्रैक्टर अपने वजन से अलग 2000 किलोग्राम तक का वजन उठाने की क्षमता रखता है। इसके अलावा, इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स/16 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स/12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स/12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर हैं। बात रही पीटीओ एचपी की तो ये 44 है। सोनालिका टाइगर 50 में 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2WD से लैस किया गया है, ये किसी भी परिस्थिति में आपके लिए सहायक हो सकता है।

Sonalika Tiger 50 में Side Shifter के साथ Constant Mesh Single/Dual/Independent क्लच मिलते हैं। फॉरवर्ड स्पीड 39 kmph है, यानी की इसका पिकअप भी दमदार है। Power Steering के साथ ट्रैक्टर को ड्राइव करने में सहूलियत होने वाली है।

ये भी पढ़ें: एक साल पहले ही 2024 वाले फीचर्स लेकर आने वाली है Maruti Wagno-R, कहीं आपके पास तो…

अन्य फीचर्स के तौर पर फॉरवर्ड – रिवर्स शटलशिफ्ट गियर, रोशनी के साथ लीवर टाइप स्टीयरिंग कॉलम, इंटीग्रेटेड डिजिटल ऑवर मीटर के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बजर के साथ सर्विस रिमाइंडर, डिजिटल घड़ी, एयर क्लॉगिंग बजर और क्रोम गार्निश, गैस स्ट्रट के साथ सिंगल पीस फ्रंट हुड, ऑपरेटर के लिए फ्लैट प्लेटफॉर्म, इंक्लाइंड प्लेन के साथ डीलक्स ऑपरेटर सीट 4 वे एडजस्टमेंट एडजस्टेबल फ्रंट एक्सल, 4WD, फ्रंट ट्रैश गार्ड के साथ रेडिएटर, एडजस्टेबल हैवी ड्यूटी टो हुक , फ्रंट वेट कैरियर, वर्क लैंप और क्रोम बेज़ल, एलईडी डीआरएल के साथ फेंडर लैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ हेड लैंप, कॉम्बिनेशन स्विच जैसी खूबियां ट्रैक्टर में मौजूद हैं।

अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग में हैं तो उससे पहले पावर क्षमता और बाकी अन्य चीजों की जांच अपने स्तर पर अवश्य कर लें, एक बात और बता दें की Sonalika Tiger 50 के कुछ अन्य मॉडल भी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत और क्षमता अलग-अलग है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।