भारत की सबसे पुरानी और शानदार बाइक्स में गिनी जाने वाली Royal Enfield Bullet 350 का अलग ही दबदबा रहा है, ये बाइक सालों से कस्टमर्स की पहली पसंद बनी हुई है। पहले लॉन्च से लेकर अबतक बाइक में काफी कुछ बदल चुका है, चाहे फीचर्स हों, इंजन या फिर स्पेसिफिकेशन्स ये सभी अब पूरी तरह से बदल चुके हैं।
सिर्फ यही नहीं, नए फीचर्स के साथ Bullet 350 की कीमत भी डेढ़ लाख रुपये एक्स-शोरूम हो चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है की एक टाइम ऐसा था जब इस बाइक की कीमत महज 18,700 रुपये थी। हैरान मत होइए, ये सच है। बुलेट भारत की उन बाइक्स में से है, जिन्हें कई दशक से देखा जा रहा है, 90 का दौर इसके लिए सबसे शानदार दशकों में से एक रहा।
उस समय बड़ी संख्या में लोगों ने बुलेट की ओर रुख किया, यही वजह है की अभी भी कहीं-कहीं इसके पुराने मॉडल को देखा जाता है। ऐसी ही एक बाइक की रसीद इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है की आज 1.50 लाख रुपये में बिकने वाली बुलेट की कीमत 18,700 रुपये थी। आप देख सकते हैं की इतने साल में किस तेजी से बाइक की कीमत बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: मार्केट आ रही है दिल्ली के लड़कों की दिलरुबा Hyundai Creta, तगड़े फीचर्स प्रीमियम लुक और…
ये पर्ची मध्यप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति के पास मिली, पूछने पर शख्श ने बताया की उसके दादा ने अपने ज़माने में बाइक को ख़रीदा था, वो बाइक आज नहीं है, लेकिन उसकी पर्ची मिली है। जिसमें जनवरी 1989 साल का जिक्र है। इस रसीद को देखने के बाद कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं की उनके दादा-परदादा के पास भी बुलेट थी, कुछ इसमें लिखी इंग्लिश की चर्चा कर रहे हैं।
बता दें की रॉयल एनफील्ड क्रूजर बाइक की बिक्री अधिक करती है, इनके पास 350cc से लेकर 650cc इंजन की बाइक्स हैं और आगे भी कुछ धाकड़ बाइक्स को लॉन्च किया जाना है। जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। अगर आप भी ऐसी पुरानी बाइक को रखने के शौक़ीन हैं तो कहीं न कहीं ये मिल ही जाएगी, लेकिन जिसके पास होगी वो आपको देगा या नहीं ये पूरी तरह से उसके उपर निर्भर करता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी