इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के लिए टाटा ने शुरू किया Tata.ev आउटलेट, जानिए डिटेल्स

tataev-showroom

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर भारत में दिवानगी कितनी बढ़ चुकी है, इस बात का अनुमान ऐसे लगा सकते हैं की देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार मेकर टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बेचने के लिए अलग से शोरूम खोलने शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत गुरुग्राम के सेक्टर 14 से हो चुकी है।

इस शोरूम का नाम Tata.ev है। ऐसे ही और भी शोरूम देश के अलग-अलग हिस्सों में खोले जाने वाले हैं। यहां सिर्फ टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं जाएंगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अलग से शोरूम की शुरु करने की एक वजह ये भी है की अगले एक साल में टाटा की रेंज में चार से पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियां शामिल होने वाली हैं, ऐसे में नए शोरूम होने से कस्टमर्स को भी खास अहसास दिया जाने वाला है।

अभी टाटा मोटर्स के पास नेक्सॉन, टिआगो और टैगोर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट हैं, वहीं इस साल के जाते-जाते कंपनी की रेंज में पंच इलेक्ट्रिक भी शामिल हो सकती है। जिस शोरूम की शुरुआत गुरुग्राम में की गई है वो आम लोगों के लिए अगले साल सात जनवरी से खुल जाएगा।

टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड ने बताया की वो नए आउटलेट्स की शुरुआत कर रहे हैं, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में Tata.ev के दो से तीन आउटलेट खोले जाएंगे। 2024 के अंत से टीअर-2 शहरों में जाने की प्लानिंग है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल टाटा एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है, जिसकी शुरुआत टाटा पंच से हो सकती है।

इसके बाद टाटा कर्व इलेक्ट्रिक, हरियर इलेक्ट्रिक, सिएरा इलेक्ट्रिक और अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक को पेश किया जाएगा। इनके आने से टाटा के पास इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक बड़ी हिस्सेदारी जाने वाली है, अभी कंपनी अकेले 70 फीसदी मार्केट कवर करती है।

कंपनी की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में पता चला है की लंबे समय तक भारत की नंबर एक इलेक्ट्रिक कार रही नेक्सॉन अब दूसरे नंबर पर आ चुकी है। इसे टाटा की ही टिआगो ने पछाड़ा है। कम कीमत होने की वजह से इस कार को ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।