पूरी दुनिया चांद पर जाने के लिए रॉकेट का इस्तमाल करती है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की अगर पृथ्वी से चांद तक कार जा सकती तो कितना का तेल लगता? आज हम आपको इस खबर में यहीं बताने वाले है। अगर आपके पास Maruti Alto हो तो आपको 17,386 लीटर पेट्रोल लगेगा। हालांकि फ्यूल की खपत आपके कार के माइलेज के ऊपर निर्भर करेगी। लेकिन पृथ्वी से चांद तक जानें से पहले आपको ये पता होना चाहिए की आखिर ये दूरी किलोमीटर में कितनी है। आपके जानकारी के लिए बता दें की पृथ्वी से चांद तक की दूरी किलोमीटर में 3,84,000 है। आपको ये तो पता चल गया की पेट्रोल कितना लगेगा लेकिन और भी कई बाते है जिनको ध्यान में रखना होगा।
कार से चांद पर जाना मुमकीन तो नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये सवाल खुब पूछे जा रहे है। तो आइए आपको इस खबर में हम सारी बातें विस्तार से बताते है। सबसे पहले अगर आप ये सफर अल्टो से करना चाहे तो उसके लिए आपके कार को उस लायक बनाना पड़ेगा। मतलब की चांद पर जानें के लिए रॉकेट में जिन बातों का ध्यान रखना होता है उन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा। एक तरह से कार को चांद के सतह के अनुसार डिजाइन करना होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके साथ-साथ आपकी कार भी एक माचिस के डिब्बे के तरह बन जाएगी।
ये भी पढ़े: यहां Alto के कीमत में मिल रही BMW और Audi, पढ़े डिटेल
Maruti Alto इंजन
अगर आप अल्टो को चांद पर ले जाना चाहते है तो आइए आपको बताते है इस कार के बारे में सभी जानकारी। इस कार में कंपनी आपको 796cc का इंजन देती है। जो की 40.36 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। लेकिन सवाल फिर यही आता है की इतने पावर में आप चांद पर जा सकेगे? जवाब है नहीं चांद पर जानें के लिए इस कार की स्पीड उतनी है जितनी एक मछली जमीन पर रेग सके। यानी की अल्टो से चांद पर जाना सिर्फ सपने में ही हो सकता है, लेकिन अगर आप जिद्दी है और जानें की कोशिश करें तो आप चांद पर नहीं लेकिन नजदीकी अस्पताल में जरूर मिलेगे। हमने इस खबर को अपने पाठकों के लिए इस लिए लिखा है ताकी सोशल मीडिया पर तैर रहें ऐसे सवालों का आप जवाब दे सके।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी