एक दिन में 1000 यूनिट्स बिकी Harley Davidson X440, रॉयल एनफील्ड को आया सदमा!

HERO Motocrop Sells 1,000 Harley-Davidson X440 Across 100 Dealerships in First Day

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भारत में Harley-Davidson X440 बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारतीय खरीदारों को इस बाइक की डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है। हीरो मोटोकॉर्प एक दिन के भीतर देश के 100 डीलरशिप से इस X440 मॉडल की 1,000 यूनिट बेचने में कामयाब रही। Harley-Davidson X440 मोटरसाइकिल का मैन्युफैक्चरिंग राजस्थान में हीरो की नीमराना गार्डन फैक्ट्री में किया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग विंडो दूसरी बार खोल दी है।

Harley-Davidson X440 की डिलीवरी शुरू

Harley-Davidson X440 को भारत में तीन वेरिएंट्स – Denim, Vivid और S में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत क्रमशः 2,39,500 रुपये, 2,59,500 रुपये और 2,79,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह हार्ले-डेविडसन की भारत में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है। X440 बाइक मॉडल को पहले ही 25,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाकर अगले चार से पांच महीने में डिलीवरी पूरी करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़े- Fortuner को तमाचा मारने आ गई New model mahindra armada, लुक के लड़के हो रहे दिवाने

Harley-Davidson X440 में 440 cc का 2-वाल्व, सिंगल सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27.6 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा, “त्योहार के पहले दिन डिलीवरी शुरू होने से हम ग्राहकों के चेहरे पर खुशी देखकर खुश हैं। हम चार से पांच महीने के भीतर सभी डिलीवरी पूरी करने का प्रयास करेंगे। जिसके लिए प्रोडक्शन बढ़ाने का काम शुरू हो चुका है।”

Harley-Davidson X440: फीचर

फीचर की बात करें तो, Harley-Davidson X440 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ, टॉप-एंड वेरिएंट में टीएफटी स्क्रीन, कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग, डुअल चैनल एबीएस आदि फीचर दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में राइडिंग से जुड़ी सारी जानकारी देखी जा सकती है, जैसे- ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट।

Harley-Davidson X440: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Harley-Davidson X440 में KYB का अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क, 7-स्टेप प्री-एडजस्टेबल गैस फील्ड, ट्विन शॉक रियर एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं। यह बाइक अलॉय व्हील और स्पोक व्हील दोनों वर्जन में उपलब्ध है। X440 के आगे में 18-इंच और पीछे में 17-इंच के पहियों में क्रमशः 100/90 सेक्शन और 140/70 सेक्शन के टायर दिए गए हैं।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।