Bike Sales: भारत में हर बदलते दिन के साथ ऑटो सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल रही है, चाहे वो चार पहिया हो या फिर दो पहिया सभी सेगमेंट अपने हाई पर चल रहे हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे की पिछले दो महीने में एक के बाद एक कई त्यौहार आए हैं और ऐसे मौके पर गाड़ियों की सेल भी बढ़ जाती है। इसी से जुडी एक रिपोर्ट FADA ने जारी की है, जो दिखाती है की कैसे बाइक मेकर्स ने इस फेस्टिव सीजन के दौरान जमकर मुनाफा कमाया।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर से लेकर नवंबर तक देश में दो-पहिया गाड़ियों की बिक्री में कम से कम 15 फीसदी की वृद्धि हुई है। आंकड़े से समझें तो सिर्फ दो महीने में 20 से 22 लाख यूनिट्स दो-पहिया गाड़ियों की बिक्री हुई थी। ये आंकड़े अपने आप में काफी बड़े हैं। आधिकारिक आंकड़े अगले महीने जारी हो सकते हैं। चलिए जानते हैं किन कंपनियों ने किया होगा बेहतर प्रदर्शन।
अबतक जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प हमेशा की तरह बिक्री के मामले में टॉप पर रही है। अनुमान के मुताबिक इस दौरान हीरो ने अकेले करीब 15 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। हीरो की स्प्लेंडर सालों से नंबर एक बाइक बनी हुई है, इसकी बिक्री और दूसरे नंबर की बाइक की बिक्री में आधे से अधिक का अंतर् होता है। जो बाइक दूसरे नंबर पर आती है उसका नाम Honda shine है, इस बाइक के दो वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है।
ये भी पढ़ें: Car Care tip: बिना 4WD के भी ऑफ़ रोडिंग के दौरान कर सकते हैं कमाल, करना होगा ये
होंडा की एक्टिवा भी अपने सेगमेंट की टॉपर है, औसतन हर महीने इस स्कूटी के डेढ़ लाख यूनिट्स की बिक्री होती है। ये देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कूटी है। कंपनी का कहना है की इस सेगमेंट में स्थिति को मजबूत करने के लिए वो जल्द ही कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। इस सफलता का पूरा श्रेय कंपनियों को जाता है, कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई बेहतरीन ऑफर्स पेश किए गए थे। कुछ कंपनियां अपने ऑफर्स को अभी भी जारी रखे हुए हैं, इनके बारे में जानने के लिए आप शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी