Top 5 selling Bikes In India: वैसे तो भारत के सड़कों पर आपको काफी सारी दो पहिया वाहन देखने को मिल जाती है। लेकिन इन्हीं में से कुछ ऐसी दो पहिया वाहन यानी की बाइके हैं जिन्हें भारत के लोग काफी पसंद करते हैं। इन बाइको को पसंद करने की काफी सारी वजहे बताई जाती है। किसी की कीमत, तो किसी की माइलेज, तो किसी की इंजन। आज के इस खबर में हम आपको भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हम आपको इसकी कीमत से लेकर के इंजन पावर और माइलेज के बारे में भी बताएंगे।
Hero Splendor Plus
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Hero Splendor Plus है। इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 74,000 रुपए के करीब है। जिसमें आपको 97 सीसी का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। और इसकी माइलेज लगभग 90kmpl की है।
Bajaj Pulsar 150
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Pulsar 150 है। इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 1.10 लाख रुपए के करीब है। जिसमें आपको 149.5 सीसी का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। और इसकी माइलेज लगभग 45kmpl की है।
Bajaj Platina 100
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Bajaj Platina 100 है। इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 68,000 रुपए के करीब है। जिसमें आपको 102 सीसी का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। और इसकी माइलेज लगभग 80kmpl की है।
ये भी पढ़े: फिर से वापस लौटेगी TVS Samurai बाइक, माइलेज में देगी Bajaj Platina को टक्कर
Hero Galmour
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर Hero Galmour है। इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 85,000 रुपए के करीब है। जिसमें आपको 124.5 सीसी का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। और इसकी माइलेज लगभग 60kmpl की है।
TVS Raider
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर TVS Raider है। इस बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 1.15 लाख रुपए के करीब है। जिसमें आपको 124.5 सीसी का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। और इसकी माइलेज लगभग 55kmpl की है।
LATEST POSTS:-
- Renault Kwid 2025 लॉन्च से पहले आई दिल्ली में नजर, फीचर्स में है बड़ा बदलाव
- Himalayan 450 की टेस्ट राइड शुरू, अभी बुक करने पर इतने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
- धाकड़ अंदाज में मार्केट पहुंची KTM 1390 Super Duke R, ये रहा इंजन
- आग लगाने आ गई Mahindra KUV 200, फीचर्स और माइलेज जान आप खुशी से झूम उठेंगे
- Creta Facelift की लॉन्च को लेकर आई बड़ी खबर, देने पड़ सकते हैं इतने रुपये