Top 5 Cars Under 10 lakh: आज के समय में भारतीय बाजार में काफी सारे ऐसी कारें मौजूद है, जो कि आपको बेहद कम कीमत में देखने को मिल जाती है। यह सारी कारें आपको एक लग्जरियस और ब्रांडेड कारों की अनुभव करवाती है। इसीलिए आज हमने सोचा कि आपको 10 लाख रुपए की कीमत के अंदर आने वाली पांच ऐसी कारों के बारे में बताएं, जो कि आज के समय में मिल रही 20 लाख रुपए की कीमत में आने वाली कारों से भी बेहतर है।
Tata Nexon
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर टाटा मोटर कंपनी की Nexon आती है। कंपनी कि यह मिनी एसयूवी कार आपको लगभग 9 लाख रुपए के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। जिसमें आपको 1199cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह कार लगभग 15 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Mahindra XUV 300
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा कंपनी की XUV 300 आती है। कंपनी कि यह मिनी एसयूवी कार आपको लगभग 9 लाख रुपए के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। जिसमें आपको 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह कार लगभग 14 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
ये भी पढ़े: Maruti Alto के सिडान वर्जन के डिजाइन ने मचाया तहलका, देखते ही लोग बोले Just Like a Wow
Maruti Breeza
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर maruti कंपनी की Breeza आती है। कंपनी कि यह मिनी एसयूवी कार आपको लगभग 9.32 लाख रुपए के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। जिसमें आपको 1462cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह कार लगभग 18 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
Hyundai Venue
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Hyundai Venue आती है। कंपनी कि यह मिनी एसयूवी कार आपको लगभग 8.98 लाख रुपए के ऑन रोड कीमत पर देखने को मिल जाती है। जिसमें आपको 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह कार लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
LATEST POSTS:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड