अगर आप दिवाली में कार खरीदने से चुक गए और अब शौरूम जाने वाले हैं कार देखने तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। अभी एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ बड़े ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। ये ऑफर इतना बड़ा है, की देश में बिकने वाली कुछ गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमत है ये। जी हाँ, अभी जो कार आप देख रहे हैं, इसका नाम Volkswagen Taigun है। पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग्स के साथ आने वाली इस कार पर बड़ी छूट का ऐलान किया गया है, जिसमें आप 4.20 लाख रूपए तक की बचत की जा सकती है।
क्या है ऑफर
Volkswagen Taigun पर कंपनी की ओर से 4.20 लाख रूपए की छूट का ऐलान किया गया है, इसमें 75 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 75 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, एक लाख रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 84 हजार रुपये का स्पेशल बेनीफीट और 86 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस ऑफर के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए शोरूम विजिट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
कबतक है मान्य
Volkswagen की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक Taigun मॉडल पर मिल रहे इस ऑफर का लाभ 30 नवंबर तक लिया जा सकता है। यानी की ये ऑफर सिर्फ इसी महीने के लिए है, मुमकिन है की अगले महीने कोई नया ऑफर पेश किया जाए। अगर आप इस कार को खरीदने जा रहे हैं, तो जल्दी करिए, ये ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़ें: EV Car: भारत की इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों के लिए शोरूम में लग रही है भीड़?
कीमत
Volkswagen Taigun की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.62 लाख रुपये से शुरू होती है, अगर आप कार के टॉप मॉडल को खरीदते हैं तो इसके लिए 19.76 लाख रूपए खर्च करने हो सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Volkswagen Taigun में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, इसमें एक 999 cc और दूसरा 1498 cc है। इंजन के आधार पर भी कार की कीमत में उतार-चढाव देखा जा सकता है। पांच सीटर ये कार 17.88 kmpl का माइलेज दावा लेकर आती है, 50 लीटर का फ्यूल टैंक मददगार होने वाला है। सिर्फ यही नहीं, कार में कम्फर्ट लेवल को बढ़ाने के लिए 385 लीटर का बूटस्पेस दिया जाता है।
Latest posts:-
- Renault Kwid 2025 लॉन्च से पहले आई दिल्ली में नजर, फीचर्स में है बड़ा बदलाव
- Himalayan 450 की टेस्ट राइड शुरू, अभी बुक करने पर इतने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
- धाकड़ अंदाज में मार्केट पहुंची KTM 1390 Super Duke R, ये रहा इंजन
- आग लगाने आ गई Mahindra KUV 200, फीचर्स और माइलेज जान आप खुशी से झूम उठेंगे
- Creta Facelift की लॉन्च को लेकर आई बड़ी खबर, देने पड़ सकते हैं इतने रुपये