Hero Xtreme 200 को देखते ही जापान लौटी Yamaha RX100, तगड़े फीचर्स नहीं देने…

hero-xtreme-200

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में आज भी अपनी जमीन ढूंढ रही Hero कंपनी जल्द ही एक और बाइक लॉन्च कर सकती है, इस बाइक का नाम Hero Xtreme 200 हो सकता है। स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hero Xtreme 200 को कंपनी अपने नए पार्टनर Harley Davidson के साथ मिलकर बना सकती है। आने वाले समय में Hero Xtreme 200 के साथ कुछ और स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। Xtreme सीरीज में पहले Hero Xtreme 160R को लॉन्च किया जा चूका है, लेकिन इस बाइक को वो सफलता नहीं मिली जिसकी कंपनी को उम्मीद थी। Xtreme 200 के फीचर्स अपने आप में दमदार हो सकते हैं, इसमें कुछ फीचर्स Xtreme 160R से भी लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं Xtreme 160R में मिलने वाली खूबियों के बारे में, जो नए मॉडल में भी देखने को मिल सकती हैं।

Xtreme 160R स्पेसिफिकेशन

Hero Xtreme 160R में Air cooled, 4 Stroke 2 Valve Single cylinder OHC प्लेटफार्म पर बना 163 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है। ये 8500 rpm पर 15.2 PS की पावर और 6500 rpm पर 14 Nm का टॉर्क देता है। सेफ्टी के लिए बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, ये सिंगल चैनल एबीएस का सपोर्ट लेकर आता है।

Xtreme 160R फीचर्स

Xtreme 160R में मिलने वाले फीचर्स काफी सही हैं, लेकिन ये आज की युवा पीढ़ी को आकर्षित करने में कामयाब न हो सकें। LED Tail Light, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और DRLs के साथ बाइक को एडवांस लुक देने की कोशिश हुई है। स्पोर्ट्स बाइक होने के बाद भी इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प दिए गए हैं, जोकि अच्छी बात है। बाइक में Multi Plate Wet Clutch के साथ 5 Speed Constant Mesh गियर बॉक्स दिए जाते हैं। दावे के मुताबिक ये बाइक 55.47 kmpl का माइलेज देती है, इसके 12 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल करने पर लंबी दूरी तय की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 36 का माइलेज देने वाली Maruti Wagon R CNG को लूटने शोरूम पहुंची भीड़, 62 लीटर…

1.20 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Xtreme 160R ऑन रोड 1.32 लाख रुपये तक जाती है। इससे भी बेहतरीन खूबियां Hero Xtreme 200 में देखने को मिल सकती हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।