Maruti Wagon R खरीदने की सोच रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए ये आर्टिकल मददगार शाबित हो सकता है, आज हम आपको Maruti Wagon R के CNG मॉडल में मिलने वाली खूबियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, साथ में जानेंगे इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को।
Maruti Wagon R CNG इंजन
Wagon R CNG में K10C प्लेटफार्म पर बने 998cc इंजन का सपोर्ट दिया जाता है, ये 5300rpm पर 55.92bhp की पावर और 3400rpm पर 82.1Nm का टॉर्क देता है। कार के पेट्रोल वैरिएंट में भी इसी इंजन का उपयोग किया गया है।
Maruti Wagon R CNG माइलेज
cng फ्यूल पर चलने वाली गाड़ियां हमेशा से ही माइलेज के मामले में बेहतर मानी गई हैं और ऐसा ही कुछ Maruti Wagon R CNG के साथ है। कंपनी के दावे के मुताबिक एक किलो गैस में ये कार 34.05 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। यानी की इसमें 34.05km/kg का माइलेज देने की क्षमता मौजूद है। इसमें पेट्रोल फ्यूल को सेकेंडरी विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो cng में इसकी क्षमता 62 लीटर का है, जबकि पेट्रोल वैरिएंट में 32 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता था।
Maruti Wagon R CNG सस्पेंशन/ब्रेक/ स्टीयरिंग
पावर स्टीयरिंग के साथ आने वाली Maruti Wagon R CNG के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ MacPherson Strut with Coil Spring और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन मिलता है। कार का टर्निंग रेडियस 4.7 मीटर है।
Maruti Wagon R CNG डायमेंशन
Maruti Wagon R CNG, 2435mm लंबे व्हील बेस के साथ 1675mm ऊंची, 1620mm चौड़ी और 3655mm लंबी है। 5 सीटर इस कार का कुल वजन 1340 किलोग्राम है।
ये भी पढ़ें: 29 मई को आ रहा है Fortuner का बाप MG Gloster Dark Storm, जापान की टिकट लेकर…
Maruti Wagon R CNG सेफ्टी फीचर्स
Maruti Wagon R CNG में सेफ्टी को बेहतर करने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग्स (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स वार्निंग (Rear Seat BeltsSeat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), Day & Night Rear View Mirror, Passenger Side Rear View Mirror, इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) की सुविधा प्रदान की जाती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी