TVS Victor 125cc: हीरो मोटर कंपनी के बाद अगर भारतीय बाजार में कोई दोपहिया कंपनी सबसे ज्यादा फेमस है तो वह टीवीएस है। टीवीएस ने अपने बायकों से हमेशा ही भारतीय ग्राहकों का मन ख़ुश किया है। जैसा कि आपको पता होगा कि अभी पुरानी गाड़ियों को नए अपडेट के साथ बाजार में काफी कंपनियां लॉन्च कर रही है। इसी बीच रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टीवीएस अपनी सबसे पुरानी बाइक विक्टर को दोबारा लॉन्च करने का प्लान बना रही है। हालांकि इस को लेकर अभी तक कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है। फिलहाल, इस खबर में हम आपको आने वाले TVS Victor 125 के बारे में कुछ खास चीजें बताने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो इस बाइक को मिडिल क्लास लोगों की बजट को देखकर बनाया जा रहा है।
TVS Victor 125 फीचर्स
कंपनी के कुछ सूत्रों की मानें तो TVS अपनी Victor 125 में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट दोनों की सुबिधा दे सकती है। साथ ही इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ-ऑन बटन जैसे कुछ फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
TVS Victor 125 इंजन
वहीं, अगर TVS Victor 125 में आने वाली इंजन की बात करें तो इस बाइक में आपको 125cc की दमदार इंजन देखने को मिल सकती है, जो की 6500 rpm पर 10 ps की पावर और 4000 rpm पर 9.26 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही बाइक के इंजन को ठंडा करने के लिए ‘नेचुरल कूलड’ सिस्टम भी दिया जा सकता है। जिससे बाइक को लंबी सफर पर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
ये भी पढ़े: Honda Shine की बैंड बजाने आ गया TVS Raider का Racing Edition, फीचर्स देख फिसल जायेंगे
TVS Victor 125 माइलेज
माइलेज के मामले में टीवीएस की गाड़ियां काफी अच्छी है इसलिए एक्सपर्टो को उम्मीद है कि TVS Victor 125 की माइलेज भी दमदार होने वाली है। हालांकि, सूत्रों की माने तो यह बाइक 55 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
TVS Victor 125 कीमत
जैसा की खबरों में कहा जा रहा है TVS अपनी Victor 125 कि सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में ला सकता है। जो कि साथ अलग कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है। वहीं, इस बाइक की कीमत की शुरुआत 85,000 रूपये से हो सकती है।
LATEST POSTS:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन