लॉन्च होने के लिए जापान से भारत रवाना हुई Yamaha RD350? एक साथ दो ट्रेडमार्क फाइल…

yamaha-rd350

भारत सहित दुनिया के बाकी देशों में तेजी से बढ़ती रेट्रो बाइक्स की डिमांड को देखते हुए बाइक निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में जापान की बाइक कंपनी Yamaha मोटर्स ने RZ350 और RZ250 मॉडल के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक RZ350 और RZ250 को भारत में Yamaha RD350 के नाम से लॉन्च कर सकती है।

90 के दशक में अपने क्लासिक लुक और परफॉरमेंस से सभी के दिलों पर राज करने वाली Yamaha RD350 को लेकर हाल फ़िलहाल में काफी चर्चाएं हो रही हैं। आज भी यह बाइक भारतीय सड़कों पर कभी-कभी देखने को मिल जाती है। RD350 की लोकप्रियता को देखते हुए ये अनुमान लगाना बिलकुल भी कठिन नहीं है की ये एकबार फिर वापसी कर सकती है, वो भी अपने पुराने रेट्रो स्टाइल में।

Yamaha RD350 स्पेसिफिकेशन

90 के दशक की लोकप्रिय रेट्रो-क्लासिक बाइक Yamaha RD350 में 39 bhp की पावर देने वाला 347cc, air cooled इंजन दिया गया था। जोकि 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आता था। जबकि नए वेरिएंट को 4 स्ट्रोक इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक Royal Enfield की 350cc बाइक्स के साथ Honda H’ness CB350 और जल्द ही लॉन्च होने वाली Bajaj-Triumph को चुनौती दे सकती है। Yamaha RD350 को भारतीय नए एमिसन गाइडलाइन (बीएस VI फेज़ 2) को ध्यान में रखकर इंजन स्पेसिफिकेशन में बदलाव किया जा सकता है।

Yamaha RD350 फीचर्स

एडवांस फीचर्स के तौर पर Yamaha RD350 में DRL के साथ LED हेडलैंप (LED headlamp), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (digital instrument console), ड्यूल चैनल एबीएस (dual-channel ABS), ब्लूथूत कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (traction control system) और स्लिपर क्लच (slipper clutch) मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बुलेट 350 के नए अवतार को देख भूल जाएंगे अपनी गर्लफ्रेंड, शोरूम में लगी…

Yamaha अपकमिंग बाइक्स

कुछ दिन पहले Yamaha ने स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में R3, R7, MT03, MT07 और MT09 मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया था, जिसका प्रोडक्शन स्टार्ट हो चूका है और जल्द ही आपके नजदीकी शोरूम में देखने को मिल सकता है। अगर आप भी एक यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि R3, R7, MT03, MT07 और MT09 मॉडल्स में आपको कई सारे नए लेटेस्ट फीचर्स और नए डिज़ाइन मिल सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।