बुलेट 350 के नए अवतार को देख भूल जाएंगे अपनी गर्लफ्रेंड, शोरूम में लगी…

royal-enfield-bullet-350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350), 1932 से भारत में अपना वर्स्चस्ब जमाये हुए है, वर्षों से रॉयल एनफील्ड बुलेट ने अपने क्लासिक डिजाइन को बरकरार रखा है, और यही नहीं लोग इस बाइक के दीवाने भी है। ऐसे में अगर बात करें बुलेट 350 के अभी लांच किए गए मॉडल की तो इसमें 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 19.1 bhp की पावर और 28 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बुलेट 350, बुलेट एक्स 350 (Royal Enfield Bullet X 350) और बुलेट ट्रायल्स वर्क्स रेप्लिका (Bullet Trials Works Replica) सहित कई वेरिएंट में उपलब्ध है।आइये जानते है बुलेट की इन बाइक के कुछ फीचर्स के बारे में।

बुलेट एक्स 350 (Royal Enfield Bullet X 350) Specification

अगर बात करें बुलेट एक्स 350 की तो इसमें 346.0cc का इंजन दिया गया है, जो 19.10bhp पॉवर और 28.00 Nm पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. कंपनी की मानें तो यह बाइक 45 KMpl का माइलेज देती है, यही नहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का डिजाइन एकदम पुराने क्लासिक बाइक जैसा ही है। कंपनी ने बाइक के Vintage लुक को बरकरार रखने के लिए हेडलाइट और स्पीडोमीटर को पहले के तरह ही रखा है.

ये भी पढ़े: Royal Enfield इस साल लॉन्च करेगी ये तीन नई मोटरसाइकिल, देखें पूरी लिस्ट

बुलेट ट्रायल्स वर्क्स रेप्लिका (Bullet Trials Works Replica) Specification

अगर बात करें रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल्य वर्क्स रैप्लिका की तो इसके दो वेरिएंट है, जिसमें 300 और 500 शामिल है। रॉयल एनफील्ड बुलट ट्रायल्य वर्क्स रैप्लिका 300 में 346cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 19.8 bhp पावर और 28 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। रॉयल एनफील्ड बुलट ट्रायल्य वर्क्स रैप्लिका 500 में 499cc का सिंगल-सिलेंडर कार्बोरेटर इंजन है जो 26.1 bhp पावर और 40.9 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

कीमत भी वाजिब, फीचर भी जबदस्त:

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350(Royal-Enfield Bullet 350) कीमत

Royal-Enfield Bullet 350 की कीमत Rs.1.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है और इसके अपडेटेड वर्जन की कीमत 1.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

बुलेट ट्रायल्स वर्क्स रेप्लिका (Bullet Trials Works Replica) कीमत

रॉयल एनफील्ड बुलट ट्रायल्य वर्क्स रैप्लिका 350 की कीमत 1.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, वहीं दूसरी बुलट ट्रायल्य वर्क्स रैप्लिका 500 की कीमत 2.07 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. हालाँकि अभी 350 के न्यू वर्जन के लांच को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है पर रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत जल्द अपडेटेड फीचर के साथ यह लॉन्च हो सकती है.

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।