40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, Maruti Swift का नया अवतार देख हो जायेंगे सरप्राइज

upcoming hybrid cars in india

कितना माइलेज देती है? – ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो नई कार खरीदते समय यह सवाल नहीं पूछते होंगे। आज के समय में कार का जितना अधिक माइलेज होगा, उस कार की कीमत उतनी ही अधिक होगी। आज के समय में भारतीय कार ग्राहक के जरूरतों को ध्यान में रखकर जापानी ऑटो मेकर्स टोयोटा और सुजुकी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पे ज्यादा ध्यान दे रही है। हाइब्रिड कार का माइलेज दूसरे कार के मुकाबले ज्यादा होता है। अभी के समय में भारत की दो लोकप्रिय हाइब्रिड कारें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत में अगले दो साल में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली कई कारें आने वाली हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

नई पीढ़ी की मारुति स्विफ्ट

फिलहाल मारुति सुजुकी भारत में अधिक से अधिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियों को लाने की योजना बना रही है। जिनमें से मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक है। हाल ही में इस कार को यूरोपियन मार्केट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार यह कार एक मजबूत हाइब्रिड सेटअप के साथ आएगा। साथ ही मारुति सुजुकी एक नया 1.2 लीटर का हाइब्रिड इंजन डेवेलोप कर रही है। ‘Z12E’ कोडनेम वाला यह इंजन पहली बार हैचबैक स्विफ्ट में देखने को मिलेगा।

इस इंजन से प्रति लीटर में 40 किलोमीटर का माइलेज मिल सकता है। 2024 के शुरुवात में नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट कार के बाजार में आने की उम्मीद है। नए मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये से 14 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) के बीच होने की उम्मीद है।

अगली पीढ़ी की मारुति डिजायर

स्विफ्ट की तरह, डिज़ायर में भी बड़े पैमाने पर अपडेट देने की तैयारी चल रही है। Z12E कोडनेम वाले इंजन का इस्तेमाल मारुति अपने नए स्विफ्ट डिजायर में भी कर सकती है। जिसके चलते इस स्विफ्ट सेडान कार का माइलेज 40 किमी/लीटर तक बढ़ सकता है। साथ ही यह कार नए डिजाइन और इंटीरियर अपडेट के साथ आ सकती है। नए फीचर्स में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा आदि शामिल हैं। नई डिजायर के स्विफ्ट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। कीमतें 8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) तक हो सकती हैं।

नई पीढ़ी की टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर को किसी विशेष परिचय की आवश्यकता नहीं है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का दबदबा आज भी पहले जैसा ही है। टोयोटा नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर के डिजाइन और फीचर्स को अपडेट करने जा रही है। जिनमें से एक माइल्ड हाइब्रिड सेटअप को शामिल करना है। इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन और 48 वोल्ट बैटरी पैक मिलने की संभावना है।

टोयोटा का दावा है कि यह नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट की तुलना में 10% ज्यादा माइलेज देगी। नई सुविधाओं में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS शामिल हैं। इसके 2024 में लॉन्च होने की भी उम्मीद है। कीमतें 70 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) के आसपास रखी जा सकती हैं।

Latest Post-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।