125 CC इंजन के साथ लॉन्च हो सकती है TVS Smart, कभी अपने कमजोर इंजन की वजह से…

tvs-smart

कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स को लॉन्च करने में बाकी सभी निर्माता कंपनियों से आगे चल रही TVS कंपनी अपनी बाइक्स के पुराने मॉडल को अपडेट करने की प्लांनिंग कर रही है, इस कड़ी में जिस गाड़ी को अपडेट करने के लिए सबसे पहले चुना गया है, उसका नाम है TVS Star City, कभी अपनी कमजोर परफॉरमेंस की वजह से लोगों में नापसंद की जा चुकी TVS Star City को अब नए नाम के साथ नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं। जी हाँ, हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सुनने को मिली है TVS कंपनी अपनी Star City को TVS Smart के नाम से लॉन्च करने जा रही है, इसमें फीचर्स भी अलग होंगे और लुक भी।

गाड़ी की जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन कंपनी द्वारा इसका ऐलान भी जल्द ही किया जा सकता है। इस बाइक के पिछले मॉडल में दिए गए कुछ फीचर्स को नए वाले में दिया जा सकता है, चलिए जानते हैं की कौन-कौन से फीचर्स दिए गए थे TVS Star City के पिछले वेरिएंट में और क्या थी इसकी कीमत।

कम्यूटर बाइक के तौर पर लॉन्च हुई इस गाड़ी में 109.7 cc का Single Cylinder, 4-Stroke, Air Cooled इंजन दिया गया था, ये आज भी 8.19 PS पावर और 8.7 Nm टॉर्क दे सकता है, जबकि नए मॉडल में इंजन की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक TVS Smart में 125 सीसी का इंजन दिया जा सकता है, जिसमें पहले के मुकाबले अधिक पावर और टॉर्क देने की ताकत होने की उम्मीद है

ये भी पढ़ें:5,529 रुपये की emi पर ले जाएं Royal Enfield Bullet 350! 38kmpl माइलेज बोलकर…

सेफ्टी के लिए Star City के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक ही दिया जा रहा है। TVS Smart के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस का सपोर्ट दिया जा सकता है, यानी की सेफ्टी भी शानदार होने वाली है। 74 हजार रुपये में लॉन्च हुई Star City के टॉप मॉडल के लिए 78 हजार रुपये लगते है, जबकि TVS Smart की कीमतों को जल्द ही जारी किया जा सकता है, अभी इसके लुक पर काम चल रहा है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।