TVS NTORQ 125, नाम तो सुना ही होगा। अपने लुक और परफॉरमेंस की वजह से देश के युवाओं की पहली पसंद बना हुआ ये स्कूटर Activa को कड़ी चुनौती दे रहा है। अगर आप दिवाली में इसे खरीदने से रह गए हैं और अब शोरूम जाने की सोच रहे हैं तो कोई बात नहीं।
कंपनी से जुड़े सूत्रों के कहना है की दिवाली पर जारी किए गए ऑफर्स को इस महीने के अंत तक जारी रखा जाने वाला है। यानी की अभी भी TVS NTORQ 125 को कम से कम कीमत में खरीदने का पूरा मौका है। बात रही खूबियों की तो इसके बारे में अभी आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।
TVS NTORQ 125 में 124.8 cc का Single Cylinder, 4stroke, Fuel Injected, Air Cooler, Spark Ignition इंजन मिलता है, इस इंजन में 9.38 PS तक की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है, इसे Synchronized Braking System के साथ जोड़ा गया है। पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट में कहा गया की tvs कंपनी जल्द ही एक नए स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है, जिसमें NTORQ 125 के इसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: नए अवतार में दिलों को चुराने आ रही है Maruti Brezza?
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे रहा है, जब युवाओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया की लुक के हिसाब से वो NTORQ को पसंद करेंगे। परफॉरमेंस के मामले में ये स्कूटर एक्टिवा से थोड़ा पिछड़ता है। डिजिटल डिस्प्ले के होने से इसके पास कुछ खास हो जाता है। ऐसा बताया जा रहा है की जल्द ही NTORQ के एक नए वैरिएंट को पेश करते हुए डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस का सपोर्ट इसमें दिया जा सकता है।
भारतीय मार्केट में दो-पहिया बनाने वाली सभी कंपनियां स्कूटर की बिक्री करती हैं, लेकिन बिक्री के मामले में कोई एक्टिवा के आस-पास भी नहीं है। NTORQ के बारे में ऐसा कहा जा रहा है, नए एडिशन के साथ इसकी बिक्री में भी बूस्ट हो सकती है। अभी इसकी कीमत 84,636 – 1.05 लाख रुपये के बीच में हैं। इसके साथ कंपनी कुछ ऑफर्स भी पेश कर रही है, जोकि आपकी बचत करवा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी