15 मई को लॉन्च होगी Toyota की नई एसयूवी, मिलेगे तगड़े फीचर्स

toyota-urban-cruiser-icon

Toyota 15 मई को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी नई एसयूवी Toyota Urban Cruiser Icon को पेश करने वाली है। बता दें सबसे पहले इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इस सेगमेंट की Urban Cruiser Hyryder को टोयोटा द्वारा फिलहाल भारत और साउथ अफ्रीका में बेचा जा रहा है। बता दें की ये एसयूवी भारत में बिकने वाली Urban Cruiser से बिल्कुल अलग होगी। इस एसयूवी को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में DO3B के कोड नेम से जाना जाता है।

Toyota ने इस एसयूवी को Daihatsu DNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इससे पहले टोयोटा ने इस प्लेटफॉर्म का इस्तमाल Toyota Avanza और Toyota Raize को बनाया था। बता दें की पहले इस एसयूवी को Yaris Cross के नाम से लॉन्च किया जाना था, लेकिन टोयोटा के पास पहले से ही इस नाम की एसयूवी मौजूद थी जिसके कारण इसका नाम Toyota Urban Cruiser Icon रखना पड़ा।

Toyota Urban Cruiser Icon इंजन

toyota raize engine

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बात करें इसके इंजन की तो इसमें Toyota अपने एसयूवी Raize का इंजन इस्तमाल कर सकती है। जो की एक 1.0 लीटर ट्रबो पेट्रोल इंजन होगा। जो की 97BHP की पावर और 140NM की टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरा इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा जो 87BHP की पावर और 113NM कीटॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है की इसमें Toyota एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।

ये भी पढ़े: भारतीय फीचर्स लेकर अमेरिका में लॉन्च हुई Toyota Tacoma! Fortuner की अम्मा बनकर…

क्या भारत में लॉन्च होगी नई Toyota Urban Cruiser Icon

बात करें भारत में लॉन्चिंग की तो इस एसयूवी को भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा। दरअसल भारत में टोयोटा का पहले से ही मारुती के साथ पार्टनरशिप है, और यहा Urban Cruiser Hyryder की डिमांड भी अच्छी है। वहीं दूसरी तरफ Innova Hycross और Innova Crysta के लिए पहले से ही 6 महीने तक का वेटिंग पिरियड चल रहा है।

इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा किस कंपनी की बिकती है कार

indonesia-new-vehicle-sales-reports (Source- GAIKINDO)

20 लाख के रेंज में भारत में एसयूवी का कई ऑपशन

बता दें की अगर आप कोई एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, और आपका बजट 20 लाख तक का है तो आपके पास Hyundai Creta, Mahindra Scorpio, Mahindra Thar, Tata Safari, Jeep Compass जैसी एसयूवी ले सकते है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।