Honda SP 125 की राइड पर निकले ग्राहकों ने बताया सच! Hero की super splendor से बेहतर…

honda-sp-125

बाइक लेने की सोच रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प आ चूका है, इस बाइक को काफी समय पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन पिछले दिनों जारी हुई एक रिपोर्ट में इसे बेहद ही शानदार बताया गया है। यहां हम बात कर रहे हैं Honda SP 125 के बारे में, काफी समय पहले लॉन्च हो चुकी इस बाइक के कस्टमर एक्सपीरियंस ने धमाल मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक Honda SP 125 खरीदने वाले कस्टमर इसे Hero Motorcop की super splendor से बेहतर मान रहे हैं। उनका कहना है की परफॉरमेंस के मामले में ये बाइक तगड़ी है और माइलेज भी दमदार देती है। आइए जानते हैं की किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है ये बाइक और क्या है इसकी शुरुआती कीमत।

Honda SP 125 स्पेसिफिकेशन

Honda SP 125 में 123.94 cc, 4 stroke, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 10.87 PS की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क देने की क्षमता लेकर आ रहा है। होंडा मोटर्स ने बाइक की सेफ्टी का खास खयाल रखते हुए अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक दे रखा है। कंपनी द्वारा किए दावे के मुताबिक SP 125, 65kmpl का माइलेज देती है और अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 718 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, यानी की SP 125 में 11.2 लीटर का इंजन दिया गया है।

Honda SP 125 फीचर्स

Honda SP 125 में मिलने वाले फीचर्स को देखें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, बॉडी ग्राफ़िक्स, एवरेज फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, फ्यूल गेज, पास स्विच और गियर पोजीशन इंडिकेटर दिया जा रहा है। बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ और किक दोनों ही विकल्प दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अपनी ही Ertiga का बैंड बजाने आ रही है Maruti XL5! फीचर्स देख लड़कों को हुआ बुखार

Honda SP 125 कीमत

भारतीय बाइक मार्केट में Honda SP 125 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 84 हजार रुपये है, इसमें RTO और इंस्युरेन्स चार्ज जोड़ दें तो ऑन रोड कीमत 99 हजार रुपये तक जा सकती है। ये कीमतें आपके शहर में बदल भी सकती हैं। फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी नजदीकी Honda शौरूम से मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।