Toyota ने हाल ही में अपनी Toyota Yaris Cross Hybrid को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस एसयूवी को जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें की इस एसयूवी के कुल चार वैरिएंट को लॉन्च किया गया है। जिसमें Yaris Cross GX, Yaris Cross GXL, Yaris Cross GR Sport, Yaris Cross Urban शामिल है। इन चारों वैरिएंट के कुल तीन ऑपशन लॉन्च किए गए हैष जिनमें एक इंजन पेट्रोल और बाकी के दो Hybrid, केवल GR Sports वाले वैरिएंट में आपको पेट्रोल इंजन का ऑपशन नहीं मिलेगा। तो आइए इस एसयूवी के बारे में सारी डिटेल्स विस्तार से जान लेते हैं।
Toyota Yaris Cross Hybrid इंजन
इस SUV में आपको में आपको 1490cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 91ps की पावर और 120NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरी तरफ क्योंकि ये एख Hybrid SUV है तो इसमें मोटर भी होगा। आपको बता दें इस एसयूवी में 59kw का मोटर मिलेगा जो 80ps की पावर और 79 NM की टॉर्क जनरेट करेगा।
Toyota Yaris Cross Hybrid फीचर्स
इस एसयूवी में आपको कई लग्जरी फीचर्स के साथ-साथ एडवांस फीचर भी मिलने वाला है। बता दें जो फीचर्स आपको मिलने वाले है उनमें 7इंच का डिसप्ले, Apple कार प्ले, हेड अप डिस्पले, स्मार्ट एंट्री एंड स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, क्रूज कंट्रोल, 8 एयरबैग, रिवर्श कैमरा, जैसे फीचर्स शामिल है।
ये भी पढ़े: Fortuner के फीचर्स के साथ आ रही Toyota Veloz, फीचर्स देख Pajero हुई हैरान
Toyota Yaris Cross Hybrid कीमत
इस एसयूवी के कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसकी कीमत 20 लाख के आस-पास होने वाली है। हालांकि इंडोनेशिया में भी इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा है।
Toyota Yaris Cross Hybrid का इन कारों से होगा सीधा टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी का सीधा टक्कर Hyundai Creta, Tata Harrier, Grand Vitara, Kia Seltos, MG Hector, जैसी एसयूवी से होगा। वहीं दूसरी तरफ टोयोटा Yaris Cross Hybrid के जरिए इस सेगमेंट पर अपना कब्जा जमाना चाहती है। तो अगर आप भी कोई दमदार इंजन के साथ लग्जरी फीचर्स वाली एसयूवी चाहते है तो Yaris Cross Hybrid एक अच्छा ऑपशन हो सकती है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी